देहरादून। देहरादून शहर में अब आप बिना पुलिस की एनओसी के शादी या किसी अन्य अवसर पर काॅकटेल पार्टी नहीं कर पाएंगे। पुलिस की एनओसी के बाद ही आपको वन डे बार लाईसेंस मिलेगा। आबकारी विभाग ने धड़ल्ले से दिए जा रहे वन डे बार लाईसेंसों पर सख्ती बढ़ा दी है। इसके अलावा जहां पार्टी की जानी है, वहां डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर लगाना भी अनिवार्य होगा। ताकि पार्टी में कोई हथियार या आपत्तिजनक वस्तु ना ले जा सके।
बगैर एनओसी नहीं मिलेगी इजाजत
गौरतलब है कि देहरादून में अब तक किसी तरह के निजी आयोजन, कॉकटेल या अन्य पार्टियों के लिए वन डे बार लाइसेंस, आबकारी विभाग पांच हजार की लाइसेंस फीस लेकर दे देता था। अब यह नियम सख्त कर दिए गए हैं अब वन डे बार लाइसेंस के लिए आवेदनकर्ता को पुलिस की एनओसी भी लेनी होगी। पुलिस की एनओसी के बाद ही आबकारी विभाग के पास फाइल जाएगी। इसके अलावा जहां पार्टी की जानी है, वहां डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर लगाना भी अनिवार्य होगा। ताकि पार्टी में कोई हथियार या आपत्तिजनक वस्तु ना ले जा सके।
ये भी पढ़ें - दून शहर को जाम से मिलेगी निजात, शहर में ठेली वालों के लिए बनेंगे 27 वेंडर जोन
परोसी जा रही शराब की होगी जांच
आपको बता दें कि पार्टी की इजाजत मिलने के बाद आप रात के 11 बजे तक ही मौज मस्ती कर सकते हैं। विभागीय अधिकारियों को भी वन डे बार लाइसेंस के दौरान परोसी जा रही शराब की एल्कोहल मीटर से चेकिंग करनी होगी। आबकारी विभाग के द्वारा नियमों पर की गई सख्ती के बाद बेवजह होने वाली पार्टियों में नशाकर हुड़दंग मचाने वालों पर भी रोक लगेगी।