ऊधमसिंह नगर। उत्तराखंड के खटीमा इलाके में मालगाड़ी के 8 डिब्बे बिना इंजन के ही पटरी पर दौड़ गए। इसकी चपेट में आकर चार पशुओं की मौत हो गई। रेलवे लाइन पर काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। आपको बता दें कि यह घटना आज सुबह 11 बजे के करीब घटी। टनकपुर रेलवे स्टेशन में आठ डिब्बों की एक मालगाड़ी बिना इंजन के खड़ी थी। इसके सभी डिब्बों में बजरी भरी हुई थी। शंटिंग के दौरान मालगाड़ी में क्या खराबी आई कि सभी 8 डिब्बे खुद ही खटीमा की ओर चल पड़े। डिब्बों की रफ्तार को देखकर रेल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। करीब 25 किलोमीटर तक बिना इंजन की दौड़ती मालगाड़ी को देख लोग आश्चर्य में पड़ गए। खटीमा स्टेशन के पास रेलवे की एक ट्रैक्टर ट्राली मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई जिससे मालगाड़ी के पहिये पटरी से उतर गए और गाड़ी रुक गई। शंटिंग के दौरान किसकी गलती से ऐसा हुआ, रेलवे इसकी विभागीय जांच कराएगा।
ये भी पढ़ें - पहाड़ी भूस्खलन के बीच एक पिकअप वैन खाई में गिरी, तीन लोगों की मौके पर हुई मौत