ऋषिकेश। राज्य में हो रही लगातार भारी बारिश का असर अब नदियों पर दिखने लगा है। यहां बहने वाली ज्यादातर नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। बारिश के पानी का असर गंगा नदी पर भी पड़ा है। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। आपको बता दें कि ऋषिकेश में गंगा के खतरे का चेतावनी स्तर 339.50 है जबकि गंगा का जलस्तर 338.50 पहुंच गया है। इसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से गंगा के किनारे रहने वालों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की जा रही है। केन्द्रीय जल आयोग ने मौसम के मिजाज को देखते हुए गंगा के जलस्तर के और बढ़ने की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ें - खटीमा में बिना इंजन के 25 किलोमीटर दौड़ी मालगाड़ी, चपेट में आकर चार पशुओं की मौत