Saturday, November 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में उपनल के पदों को पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से ही भरा जाएगा- त्रिवेन्द्र सिंह रावत 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में उपनल के पदों को पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से ही भरा जाएगा- त्रिवेन्द्र सिंह रावत 

देहरादून। उत्तराखंड में अब उपनल के पदों को सिर्फ पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से ही  भरा जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डोईवाला में पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक संगठन द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक मिलन समारोह में इस बात की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक सैनिक बहुल क्षेत्र है। सीएम ने कहा कि आज देश के सभी महत्वपूर्ण पदों पर उत्तराखंड के अधिकारी तैनात हैं यह राज्य के लिए गर्व की बात है। 

सैनिकों का उत्थान होगा

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी घटनाएं हो रही है लेकिन उत्तराखंड के अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं से घिरे होने के बाद भी किसी तरह की आतंकी घटना नहीं हो रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है प्रदेश के हर घर में एक सैनिक का होना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद है कि सैनिकों का उत्थान हो। सीएम ने कहा कि हम अपनी कैबिनेट की पहली बैठक में ही इस बात का निर्णय लिया है कि उपनल में भरे जाने वाले पद सिर्फ पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के द्वारा ही भरे जाएंगे। 

ये भी पढ़ें - दून के लोगों को जल्द मिल सकता है आरामदायक सफर का तोहफा, शहर के अंदरूनी हिस्से में भी दौड़ेगी मेट्रो 


श्रीनगर अस्पताल होगा सेना के हवाले

सैनिकों की सेवा का बखान करते हुए सीएम ने कहा कि सेना ने सरकार को आश्वासन दिया है कि रिटायरमेंट के बाद उसके विशेषज्ञ डाॅक्टर राज्य में अपनी सेवाएं देंगे। इसके तहत करीब 102 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। राज्य के अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था लागू करने के लिए श्रीनगर अस्पताल को सेना के हवाले करने की सहमति बन गई है। पूर्व सैनिक मिलन समारोह में मुख्यमंत्री ने पैरा कमांडो के विनोद पाल की फैक्ट्री का भी अवलोकन किया। आपको बता दें कि विनोद पाल की फैक्ट्री में सेना के इक्युपमेंट तैयार किया जा रहा है और इसमें स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।  

 

Todays Beets: