देहरादून। देहरादून शहर को अतिक्रमण और यातायात की समस्या से निजात दिलाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। शहर की सड़कों पर ठेली और फड़ पर सब्जियों और फलों का कारोबार करने वालों के लिए दून में 27 वेंडर जोन बनाए जाएंगे। इसके लिए जगहों की पहचान कर ली गई हैं। वेंडर जोन बनाने के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बजट मुहैया कराया जाएगा।
जाम की समस्या से मिलेगी निजात
गौरतलब है कि देहरादून शहर में वेंडर जोन बने हुए हैं वे ठीक तरह से नहीं बने हुए हैं। ऐसे में ये ठेलियां सड़कों पर जहां-तहां खड़ी होती है और इसकी नतीजा यह होता है कि शहर में यातायात की समस्या पैदा हो जाती है। यहां तक की सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए वेंडर जोन मुख्य मार्गों के बजाय आंतरिक क्षेत्रों में बनाए जाने हैं।
ये भी पढ़ें - काॅलेजों में दाखिले के लिए छात्रों को मिलने वाले वेटेज अंकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरका...
वेंडर जोन के जगहों की हुई पहचान
आपको बता दें कि वेंडर जोन के लिए 27 स्थान तय कर दिए हैं। इन स्थानों में हर वेंडर जोन मॉडल तरीक से बनाया जाएगा और वेंडर जोन में टीन शेड होगा। सभी वेंडर जोन में बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा होगी। गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह होगी। नगर आयुक्त रवनीत चीमा ने बताया कि मॉडल वेंडर जोन में खर्चे के लिए इस्टीमेट बनाने के लिए कहा गया है। इस्टीमेट का प्रस्ताव राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को भेजा जाएगा।
इन स्थानों पर बनेंगे वेंडर जोन
सीमाद्वार जल निगम की दीवार के साथ, इंदिरानगर गंगोत्री पार्क के बाहर, रेसकोर्स बन्नू स्कूल, रेसकोर्स गुरु नानक चैक, बसंत विहार पार्क नंबर चार के पास, एफआरआई मुख्य द्वार के सामने बायीं तरफ, केंद्रीय विद्यालय पंडितवाड़ी सड़क के दोनों तरफ, ओएनजीसी केवी कौलागढ़ के पास, दून विहार जाखन, कैनाल रोड धोरण खास, परेड मैदान दून क्लब की तरफ, परेड मैदान सर्वे चैक की तरफ, लालपुल के पास, महंत इंदिरेश अस्पताल रोड, एसएलवी कालेज के बाहर, पथरी बाग, सहस्रधारा क्रॉसिंग, डीबीएस कालेज के पीछे, माता मंदिर रोड, एलआईसी बिलिं्डग धर्मपुर, आकाशवाणी केंद्र के बाहर, दीपनगर हरा पुल एवं दीपनगर रेलवे फाटक के पास।