Friday, November 15, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महीनों से बिना वेतन के काम कर रहे शिक्षकों ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, सरकार ने दिया मामला जल्द सुलझाने का भरोसा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
महीनों से बिना वेतन के काम कर रहे शिक्षकों ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, सरकार ने दिया मामला जल्द सुलझाने का भरोसा

देहरादून। सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत राज्य के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को पिछले सात महीनों से न तो वेतन मिला है और न ही कोई भत्ता। पिछली सरकार ने इन शिक्षकों को वेतन देने के लिए कोषागार को आदेश दिए थे लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने सरकार से तत्काल ठोस व्यवस्था की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन को चेताया है। अब नई सरकार ने इस मामले को जल्द निपटाने का भरोसा दिलाया है। 

महीनों से बिना वेतन के शिक्षक

गौरतलब है कि एसएसए और रमसा केन्द्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट हैं। इसके तहत काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन और भत्ते केन्द्र सरकार द्वारा ही दिए जाते हैं। कई बार समय पर बजट रिलीज न होने से इन शिक्षक-कर्मचारियों को अक्सर दो से तीन माह तक वेतन नहीं मिलता है। हालांकि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने कोषागार से इन्हें वेतन देने के आदेश दिए थे लेकिन उसका पालन नहीं पाया। अब इतने समय से वेतन नहीं मिलने से इनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह से गड़बड़ हो गई है। 

ये भी पढ़ें - केदारनाथ में वीआईपी दर्शन को लेकर मंदिर समिति और जिला प्रशासन आमने-सामने, ‘खास’ यात्रियों से ...


सड़कों पर उतरेंगे शिक्षक

इस मामले को लेकर जूनियर माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा कि सरकार उनसे तो पूरी तरह कर्तव्य निर्वहन की उम्मीद रखती है लेकिन अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। प्रोजेक्ट के शिक्षकों को समय पर वेतन तो नहीं ही मिल रहा, साथ ही पिछले साल दीवाली का बोनस अब तक नहीं मिला। कई बार अफसरों को बताने के बावजूद कुछ नहीं हुआ। शिक्षक संघ ने सरकार से जल्द ठोस व्यवस्था करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। हालांकि शिक्षकों के इस मामले को लेकर विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार इस समस्या से निपटने की पूरी कोशिश कर रही है। जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों को लेकर भी फाॅमूला तय कर लिया गया है।   

Todays Beets: