देहरादून। देहरादून के डीएवी पीजी काॅलेज में अनुसूचित जाति और जनजातीय छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के मामले में घोटाला सामने आया है। काॅलेज के प्राचार्य डाॅक्टर देवेन्द्र भसीन ने इस घोटाले के खिलाफ डालनवाला थाने में तहरीर दी है। उन्होंने अपनी तहरीर में काॅलज के पूर्व प्राचार्य के साथ कई शिक्षकों को आरोपी बनाया है।
खाता गलत ब्रांच में खुला
गौरतलब है कि डीएवी काॅलेज की प्रबंध समिति द्वारा कराए गए लेखा परीक्षण कराया तो 20 सितंबर से 10 दिसंबर 2010 के बीच जमा हुई छात्रवृत्ति 22 लाख 23 हजार रुपये का घपला सामने आया है। इस मामले में काॅलेज के नाम पर देना बैंक में खाता भी पाया गया है। आपको बता दें कि काॅलेज का खाता लक्ष्मी रोड स्थित ब्रांच में खोला जाना था लेकिन प्रस्ताव में इस जगह को काटकर जीएमएस रोड लिख दिया गया। ब्रांच का पता गलत होने पर ही संदेह हुआ। इसके बाद कराई गई जांच में इस घोटाले का खुलासा हुआ है। इस पर काॅलेज ने बैंक से 23 जून 2017 को सिंतंबर 2009 से 30 जनवरी 2014 तक का स्टेटमेंट मांगा। इस स्टेटमेंट से पता चला कि खाते से अलग-अलग चेकों से 2 करोड़ 36 लाख रुपये जमा कराकर निकालने का मामला सामने आया। काॅलेज ने जीएमएस रोड स्थित देना बैंक में खाताा को ही फर्जी माना और इसके खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। काॅलेज प्रशासन ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में उपनल के पदों को पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से ही भरा जाएगा- त्रिवेन्द्र सिंह रावत