Friday, November 15, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आधार न जमा करने वालों को समाज कल्याण विभाग दे रहा आखिरी मौका, पेंशन हो सकती है निरस्त

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आधार न जमा करने वालों को समाज कल्याण विभाग दे रहा आखिरी मौका, पेंशन हो सकती है निरस्त

देहरादून। राज्य के पेंशनधारकों को समाज कल्याण विभाग की ओर से आखिरी मौका दिया जा रहा है। इस मौके के तहत जिन पेंशनधारकों ने 20 अगस्त से पहले अपनी पेंशन को आधार से लिंक नहीं कराया उनकी पेंशन बंद कर दी जाएगी। विभाग की ओर से 17 जुलाई से 10 अगस्त तक आधार बनवाने और उसे पेंशन से लिंक कराने के लिए शिविर का आयोजन भी करेगा। ऐसे लोग जो शिविर में आकर आधार कार्ड बनवाने से असमर्थ हैं उन्हें विभाग को इसकी जानकारी देनी होगी इसके बाद ही उनकी पेंशन जारी रखी जाएगी।

पेंशन होगी निरस्त 

गौरतलब है कि राज्य में कुल 6 लाख 70 हजार पेंशनर्स हैं। इनमें से करीब 1 लाख ऐसे पेंशनधारक हैं जिन्होंने अभी तक आधार को पेंशन से लिंक नहीं कराया है। अब समाज और कल्याण विभाग ने उनपर सख्ती बढ़ा दी है। यदि किसी व्यक्ति ने आधार के लिए आवेदन किया है, वह उसकी रसीद भी जमा कर सकता है। साथ ही कोई व्यक्ति आधार बनवाने में असमर्थ है तो उसे शिविर में पहुंचकर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को ये सूचना देनी होगी उसी  हालत में वैसे लोगों की पेंशन जारी रखी जाएगी। इसके बावजूद जो लोग न ही आधार जमा कराएंगे और न ही कोई ठोस कारण बताएंगे, उनकी पेंशन विभाग द्वारा निरस्त कर दी जाएगी। 10 अगस्त तक लगने वाले शिविरों में ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य विभाग, आधार बनाने की एजेंसी व बैंक प्रतिभाग करेंगे। लोग सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक शिविर का लाभ उठा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - काॅकटेल पार्टी आयोजित करने के नियम हुए सख्त, बिना पुलिस की एनओसी नहीं मिलेगा वन डे बार लाईसेंस 

यहां लगाए जाएंगे शिविर

विकासखंड  स्थान  तारीख

त्यूणी   तहसील  17 जुलाई

चकराता  तहसील 20 जुलाई

कालसी    तहसील  24 जुलाई


विकासनगर  तहसील 27 जुलाई

सहसपुर  विकासखंड 29 जुलाई

मसूरी  नगर पालिका 3 अगस्त

ऋषिकेश  तहसील 5 अगस्त

डोईवाला  तहसील  8 अगस्त

रायपुर  विकासखंड  10 अगस्त

 

Todays Beets: