Saturday, November 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मंदिर समिति अब श्रद्धालुओं को जूट के जूते मुहैया कराएगी, भगवान के दर्शन के लिए नंगे पैर नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मंदिर समिति अब श्रद्धालुओं को जूट के जूते मुहैया कराएगी, भगवान के दर्शन के लिए नंगे पैर नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार 

रुद्रप्रयाग। भगवान केदार के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब ठंड में नंगे पैर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अब इसके लिए श्रद्धालुओं को जूट से बनी पादुका किराए पर मुहैया कराने का निर्णय लिया है। इससे सबसे ज्यादा राहत उन बच्चों और बुजुर्गों को मिलेगी जिन्हें अपनी बारी के लिए घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है। श्रद्धालु यह जूते खरीद भी सकते हैं। 

मंदिर समिति के काउंटर से मिलेंगे जूते

गौरतलब है कि केदारनाथधाम में अभी भी बर्फबारी हो रही है। हालांकि दिन में यहां का तापमान भले ही 20 डिग्री के करीब रहता है लेकिन शाम ढलने के साथ तापमान में गिरावट होने लगता है। ऐसे में लाइनों में खड़े दर्शनार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब मंदिर समिति ने इन श्रद्धालुओं के लिए जूट से बने जूते किराए पर देने का निर्णय लिया है। इसे पहनकर वे भगवान के दर्शन कर पाएंगे। श्रद्वालु ये जूते खरीद भी सकते हैं। हालांकि समिति ने अभी जूते की कीमत निर्धारित नहीं होगी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार प्रयोग सफल रहा तो बदरीनाथ धाम में भी इसे लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - मनमानी फीस वसूली को रोकने के लिए बनेगा कानून, शिक्षकों की भर्ती के लिए सरकार अपनी एजेंसी बनाएगी

स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगे रोजगार


आपको बता दें कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि ये जूते स्थानीय लोगों के द्वारा ही तैयार कराए जाएंगे। ऐसे में इन्हें रोजगार भी मिलेगा। बीडी सिंह के अनुसार पादुकाओं के लिए मंदिर समिति अलग काउंटर लगाएगी। उनका कहना है कि श्रद्धालु इस काउंटर पर अपने जूते-चप्पल जमाकर जूट के जूते ले सकेंगे। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि मंदिर के कपाट खुलने वाले दिन से श्रद्धालुओं को ये जूते मुहैया हो पाएं। 

 

 

Todays Beets: