Friday, November 15, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केदारनाथ में वीआईपी दर्शन को लेकर मंदिर समिति और जिला प्रशासन आमने-सामने, ‘खास’ यात्रियों से लिया जाएगा अतिरिक्त शुल्क

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केदारनाथ में वीआईपी दर्शन को लेकर मंदिर समिति और जिला प्रशासन आमने-सामने, ‘खास’ यात्रियों से लिया जाएगा अतिरिक्त शुल्क

रुद्रप्रयाग। हवाई सेवा से केदारधाम आने वाले यात्रियों के वीआइपी दर्शनों पर रोक के सवाल पर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन और श्री बदरी-केदार मंदिर समिति आमने-सामने आ गये हैं। मंदिर समिति ने जिला प्रशासन के इस निर्देश को समिति के अधिकारों में दखलअंदाजी बताया है। इसके साथ ही हवाई सेवाओं से आने यात्रियों द्वारा मंदिर समिति को दिया जाने वाले 1100 रुपये के दान को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया गया है। इस पर जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि वीआईपी दर्शन को लेकर मंदिर समिति से कोई विवाद नहीं है।

जिला प्रशासन ने लगाई रोक

गौरतलब है कि हवाई सेवा के जरिए आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष तरीके के दर्शन कराए जाते हैं। इससे आम श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालुओं की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है। रुद्रप्रयाग प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं को एक ही लाइन से दर्शन कराने के निर्देश दिए थे। अब मंदिर समिति इसे उसके अधिकारों में दखलअंदाजी बताया है। जबकि रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी रंजना ने कहा कि वीआईपी दर्शन को लेकर कोई विवाद नहीं है। जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी को कोई दिक्कत न हो, इसी मकसद से यह फैसला लिया गया है। अगर मंदिर समिति को कोई दिक्कत है तो उनसे सभी मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। आपको बता दें कि तीर्थपुरोहितों एवं व्यापारियों की मांग पर जिलाधिकारी रंजना ने गत 19 अप्रैल को सीतापुर में आयोजित बैठक में गलत ढंग से वीआइपी दर्शनों पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश जारी किये थे। 

ये भी पढ़ें - नदियों का बढ़ता जलस्तर बना नमामि गंगे कार्यक्रम में रुकावट, सुरक्षा के कारण काम किया बंद 


वीआईपी से लिया जाएगा अतिरिक्त शुल्क

मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के अनुसार समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि लाइन में खड़े यात्रियों को तीन गुणा एक के अनुपात में दर्शन कराये जायेंगे। यानी तीन आम यात्रियों के बाद दर्शनों को जाने वाला चैथा यात्री वीआइपी द्वार से मंदिर में प्रवेश करेगा। इसकी एवज में समिति उससे 2100 रुपये का शुल्क लेगी। बता दें कि अब तक यह शुल्क 1000 रुपये लिया जाता था।

Todays Beets: