देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने जनता दर्शन के कार्यक्रम तय कर दिए हैं। अब सीएम हर महीने के पहले सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे से जबकि तीसरे सोमवार को 10 बजे से गढ़ी कैंट स्थित अपने निवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम करेंगे। इसके अलावा दूसरे और चौथे सोमवार को सुबह 10 से 11 बजे तक पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।
विशेष अधिकारी भी सुनेंगे समस्या
गौरतलब है कि सीएम के विशेष कार्याधिकारी जगदीश चंद्र खुल्बे ने बताया मुख्यमंत्री के देहरादून से बाहर रहने की स्थिति में दूसरे एवं चौथे सोमवार को मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी इस काम के लिए उपलब्ध रहेंगे। वे आम जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण करेंगे। वहीं तीसरे सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में अगर किन्हीं कारणों से मुख्यमंत्री उपस्थित नहीं रह पाते हैं तो ऐसी स्थिति में उनके द्वारा नामित मंत्री समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण करेंगे।
ये भी पढ़ें - महीनों से बिना वेतन के काम कर रहे शिक्षकों ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, सरकार ने दिया मामला...
मौके पर समस्या का समाधान
आपको बता दें कि इस मौके पर सभी विभागों के अफसर भी वहां पर रहेंगे, ताकि मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण हो सके। हर तीसरे सोमवार को आयोजित होने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम में समस्त विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।