देहरादून। राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में भी ईवीएम की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। कांग्रेस के शासन में परिवहन मंत्री रहे नवप्रभात ने भाजपा के मुन्ना सिंह चौहान से विकासनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद हाईकोर्ट में ईवीएम में गड़बड़ी के खिलाफ याचिका दायर की थी। बता दें कि मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राज्य के 6 विधानसभा मसूरी, राजपुर, रायपुर, रानीपुर, हरिद्वार देहात और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम सील करने का आदेश दिया है।
नवप्रभात ने दायर की याचिका
गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिली थी। इसके बाद देहरादून के विकासनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने वाले कांग्रेस के प्रत्याशी और परिवहन मंत्री नवप्रभात ने हाईकोर्ट में ईवीएम पर सवाल उठाते हुए याचिका दायर की थी। इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने विकासनगर से जुड़े विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम को सील करने और सरकार से 6 हफ्तों के अंदर जवाब मांगा था।
ये भी पढ़ें - प्रदेश में पानी की समस्या का स्थाई समाधान मिलकर ढूंढ़ेंगे पेयजल और सिंचाई विभाग, दिक्कत वाले इ...
48 घंटों के अंदर सील करने के आदेश
अब हाईकोर्ट ने राज्य के 6 विधानसभा के ईवीएम को 48 घंटे के अंदर सील करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस सर्वेश कुमार गुप्ता ने मामले की सुनवाई करने के बाद मसूरी, राजपुर, रायपुर, रानीपुर, हरिद्वार देहात और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम सील करने का आदेश दिया है।