Saturday, November 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

काॅलेजों में दाखिले के लिए छात्रों को मिलने वाले वेटेज अंकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, हाईकोर्ट पहले ही कर चुका है खारिज 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
काॅलेजों में दाखिले के लिए छात्रों को मिलने वाले वेटेज अंकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, हाईकोर्ट पहले ही कर चुका है खारिज 

देहरादून। प्रदेश के काॅलेजों में नामांकन के लिए 12वीं के छात्रों को दिए जाने वाले वेटेज अंकों को लेकर सरकार अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी। बता दें कि छात्रों को वेटेज के तौर पर दिए जाने वाले 10 अंक को हाईकोर्ट ने पहले ही खत्म करने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट के इस फैसले को लेकर सरकार अब सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना चुकी है। विधानसभा में डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर गुरूरामराय, डीडब्ल्यूटी और एमकेपी महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों की बैठक में उच्च शिक्षामंत्री डॉक्टर धनसिंह ने ये बात कही।

महापुरुषों के नाम पर रक्तदान

गौरतलब है कि सरकार स्थानीय छात्रों को काॅलेजों में दाखिले के लिए मिलने वाले 10 अंकों के वेटेज को फिर से लागू कराना चाहती है। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री ने सभी विश्वविद्यालयों में बीए, बीएससी और बीकाॅम प्रथम सत्र की कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू कराने को कहा है। मंत्री ने विश्वविद्यालयों में 15 अगस्त से पहले  तक शौर्य दीवार बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाबा जसवन्त सिंह और वीर चन्द्र सिंह गढवाली आदि महापुरुषों के नाम पर एक वर्ष में तीन रक्तदान शिविर लगाने को कहा। 

ये भी पढ़ें - डीएवी पीजी काॅलेज में हुआ ढाई करोड़ रुपये का छात्रवृत्ति घोटाला, पूर्व प्राचार्य और शिक्षकों प...


शिक्षा की गुणवत्ता पर सेमिनार

उच्च शिक्षा मंत्री डाॅक्टर धन सिंह रावत ने 29 जुलाई को उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर महाविद्यालय के प्राचार्यों को दो दिवसीय सेमिनार आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान प्राचार्यों की समस्याएं सुनते हुए उन्हें महीने के पहले सप्ताह तक वेतन दिलवाने और विभिन्न मदों में बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। बैठक में डीएवी के प्राचार्य डॉ.देवेन्द्र भसीन, डीबीएस के प्राचार्य डॉ.ओपी कुलश्रेष्ठ, डीडब्ल्यूटी के प्राचार्य डॉ.आरपी दीक्षित, एमकेपी की प्राचार्य डॉ.इंदु सिंह, उच्च शिक्षा की संयुक्त निदेशक डॉ.सविता मोहन और उपनिदेशक डॉ.हर्षवंती बिष्ट मौजूद थे।  

Todays Beets: