Friday, November 15, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड सरकार उत्तर प्रदेश निर्माण निगम पर लगाएगी प्रतिबंध, कैबिनेट में लाएगी प्रस्ताव 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड सरकार उत्तर प्रदेश निर्माण निगम पर लगाएगी प्रतिबंध, कैबिनेट में लाएगी प्रस्ताव 

देहरादून। प्रदेश सरकार जल्द ही भ्रष्टाचार में लिप्त उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की तैयारी कर चुकी है। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। राज्य के वित्त और संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य के अधिप्राप्ति अधिनियम के पारदर्शी नियमों का उल्लंघन कर बिना किसी निविदा प्रक्रिया के ही राज्य की चार निर्माण संस्थाओं के हित की कीमत पर उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को बड़े-बड़े निर्माण कार्यो की जिम्मेदारी दी थी।

सस्ती दरों पर दिए काम

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को राज्य में बड़ी संख्या में निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि पिछली सरकार ने उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को कम दरों पर बड़े निर्माण कार्य दिए थे। कम दरों पर काम का टेंडर देने से उत्तराखंड की निर्माण संस्थाएं उत्तराखंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन, जल निगम, लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण सेवाएं इस मुकाबले में पिछड़ जाती थी। उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा काम के समय पर पूरा न करने के बावजूद उसे   उसे आगे काम दिए जाते रहे। 

ये भी पढ़ें - नैनीताल हाईकोर्ट ने दिए 6 और विधानसभाओं के ईवीएम को 48 घंटे के अंदर सील करने के आदेश


प्रदेश को नहीं मिला सेंटेज

उत्तराखंड की निर्माण संस्थाओं के बदले उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को काम दिए जाने से यहां की निर्माण एजेंसियों के सामने वेतन की समस्या खड़ी हो गई है। बता दें कि इन एजेंसियों के कर्मचारियों का वेतन सेंटेज से ही दिया जाता है। कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने 2010 में उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को उत्तराखंड निर्माण एजेंसी के कार्य को 31 मार्च 2011 तक पूरे करने को कहा था। कुछ व्यवहारिक कठिनाइयों के कारण इसे बढ़ाकर 31 मार्च 2012 कर दिया गया था। इसके बाद आई कांग्रेस सरकार ने भाजपा के सभी फैसलों को बदलते हुए सभी बड़े निर्माण उत्तरप्रदेश निर्माण निगम को सौंप दिए। अब सरकार ने यूपी निर्माण निगम को ही प्रतिबंधित करने की तैयारी की चुकी है। 

Todays Beets: