Saturday, November 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदेश की सरकारी शिक्षा पूरी तरह से बदहाल, शिक्षिका को ‘सीएम’ का नाम भी नहीं मालूम 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदेश की सरकारी शिक्षा पूरी तरह से बदहाल, शिक्षिका को ‘सीएम’ का नाम भी नहीं मालूम 

हरिद्वार। प्रदेश की सरकारी शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से खस्ताहाल है। इसकी बानगी यहां के स्कूलों में शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों के ज्ञान-स्तर को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। दूसरे यहां के स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है। छात्रों के ज्ञान की हालत तो यह है कि उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री तक का नाम नहीं पता है। 

120 बच्चे और 1 शिक्षिका

गौरतलब है कि प्रदेश के हर जिले के दूर-दराज इलाके में स्थित स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षकों की कमी छात्रों के आगे बढ़ने की राह में एक अड़चन का काम कर रही है। अगर हरिद्वार जिले के श्यामपुर इलाके की बात करें तो वहां के प्राथमिक विद्यालय में 120 बच्चे पंजीकृत हैं। इन सभी बच्चों की जिम्मेदारी सिर्फ 1 शिक्षिका के भरोसे ही है। अब इस इलाके के ग्रामीणों ने शिक्षकों की कमी पूरा न होने की सूरत में सोमवार से तालाबंदी करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें - केदारनाथ हेलीसेवा जल्द ही होगी शुरू, सरकार ने नई कंपनियों की सूची डीजीसीए को भेजी


सीएम का नाम भी नहीं मालूम

वहीं काशीपुर इलाके में मौजूद सरकारी स्कूल में शिक्षा की हालत तो और भी खस्ता है। काशीपुर के ग्राम बैलजूडी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा हासिल कर रहे बच्चे की बात तो छोड़िए यहां की शिक्षिका को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम नहीं मालूम नहीं है। स्कूल में मिड डे मील में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम दयानंद सरस्वती ने वहां का दौरा किया। वहां आने पर उन्हें पता चला कि बच्चों को कैसी शिक्षा दरी जा रही है। शिक्षा की हालत को देखते हुए उन्होंने खुद हर शनिवार को वहां आकर बच्चों को अंग्रेजी और गणित की शिक्षा देने की बात कही। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

 

Todays Beets: