Monday, November 11, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए सख्त, ड्रोन से की जाएगी निगरानी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए सख्त, ड्रोन से की जाएगी निगरानी 

देहरादून। सावन की शुरुआत होते ही कांवड़ यात्रा भी प्रारंभ हो गई है। जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद राज्य में भी कांवड़ यात्रियों के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके लिए पुलिस ने 15 दिनों का अलर्ट जारी किया है। हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्र पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। कांवड़ मेले की सुरक्षा के लिए एक कंपनी पीएसी सहित पुलिस फोर्स भी बढ़ा दिया गया है। कांवड़ यात्रियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए इस बार ब्लैक कैट कमांडो को भी पहली बार सुरक्षा में लगाया गया है। 

सुरक्षा व्यवस्था सख्त

गौरतलब है कि राज्य में कांवड़ यात्रा जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी कर दी गई है। एडीजी कानून व्यवस्था राम सिंह मीणा ने बताया कि मेले की सुरक्षा को लेकर हरिद्वार, देहरादून और टिहरी सहित आसपास हाई अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी जनपदों के एंट्री प्वाइंटों पर 24 घंटे सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार में मेला क्षेत्र में सीसीटीवी लगाए हैं। बम डिस्पोजल स्क्वॉयड और एटीएस को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स लगाई है।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में पुलिस और सेना की गाड़ियों से भी उतरेगी लाल बत्ती, परिवहन विभाग से मिलेगा स्टिकर 


पहली बार तैनात हुए कमांडो

आपको बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस के बीच समझौता हुआ है। दोनों की ओर से संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। उत्तराखंड सरकार ने उत्तरप्रदेश सरकार को कांवड़ियों के पंजीकरण की सलाह भी दी थी लेकिन श्रद्धालुओं की भारी तादाद को देखते हुए यह मुमकिन नहीं हो पाया। कांवड़ियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से ‘कांवड़िया एप’ भी शुरू किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा और कांवड़ मेले के सुचारू आयोजन के पहली बार यात्रा मार्ग में ब्लैक कैट कमांडो को भी तैनात किया गया है। 

Todays Beets: