देहरादून। राज्य की विधानसभा में आचार संहिता के दौरन हुई नियुक्तियों की फाइल विधानसभाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने तलब की है। इनकी जांच एसजीएसटी के सत्र के बाद होगी। बता दें कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के वक्त विधानसभा अध्यक्ष रहे गोविंद कुंजवाल ने बैकडोर से कई लोगों को नियुक्त किया था। विधानसभा कर्मचारियों ने इसे लेकर धरना भी दिया था।
फाइलों की होगी जांच
गौरतलब है कि राज्य में आचार संहिता लगने के बाद उत्तराखंड के तत्कालीन विधानसभाध्यक्ष ने करीब 158 नए कर्मचारियों की नियुक्ति दी थी। ऐसा माना जा रहा है कि इन नियुक्तियों से वहां पहले से काम कर रहे कर्मचारियों की पदोन्नती प्रभावित हो रही है। इसे लेकर विधानसभा कर्मचारियों ने धरना भी दिया था। कर्मचारियों की मांग के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने उन नियुक्तियों की फाइलें तलब की हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अग्रवाल ने बताया कि यह मामला अभी कोर्ट में है। इन फाइलों की जांच राज्य जीएसटी पास कराने वाले सत्र के बाद की जाएगी।
ये भी पढ़ें - मंदिर समिति अब श्रद्धालुओं को जूट के जूते मुहैया कराएगी, भगवान के दर्शन के लिए नंगे पैर नहीं ...
गैरसैंण में हो सकता है बजट सत्र
राज्य विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में होगा या नहीं इसकी जानकारी लेने के लिए अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल 6 और 7 मई को गैरसैंण का दौरा करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि पहले गैरसैंण की व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। इसके बाद सत्र को लेकर निर्णय लिया जा सकेगा। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार का बजट सत्र जून में आएगा। इस दौरान राज्य में बारिश के साथ ही चारधाम यात्रा भी चरम पर रहेगी। ऐसे में सत्र संचालन में परेशानी ना हो, इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।