Friday, November 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुसाइड से पहले मैथ्यू ने डायरी में लिखा था, 'कोर्ट मार्शल होने से बेहतर है मर जाना'

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुसाइड से पहले मैथ्यू ने डायरी में लिखा था,

नासिक: सेना के एक जवान का वीडियो वायरल होने के बाद हुए उसका शव नासिक जिले में एक मिला है। इस जवान का नाम रॉय मैथ्‍यू है और वह केरल के कोलम जिले के एझुकोन का रहने वाला है। उसका शव नासिक की देओलाली छावनी में खाली बैरक की छत से लटकता पाया गया। वह 25 फरवरी से ही देओलाली में आर्टिलरी सेंटर से लापता था। पुलिस ने आशंका जताई है कि उसकी मौत तीन दिन पहले हुई होगी। वह एक कर्नल रैंक के अधिकारी के साथ सहायक के तौर पर तैनात था।

ये भी पढ़ें- विदेश भागने की फिराक में अखिलेश के मंत्री गायत्री प्रजापति, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

मैथ्यू के मौत का मामला अब सुलझ सकता है क्योंकि मैथ्यू की एक डायरी पुलिस के हाथ लगी है। इस डायरी में मैथ्यू ने ये जिक्र किया है कि मीडिया में दिखाए जा रहे वीडियो में उनकी आवाज नहीं है। इसके साथ ही इस डायरी में कई ऐसी बातें भी मौजूद हैं जो इस बात की तरफ साफतौर पर इशारा करती हैं कि जवान की हत्या नहीं हुई बल्कि उन्होंने खुदकुशी की है। इस डायरी में उन्होंने लिखा है- 'कोर्टमार्शल होने से बेहतर है मर जाना। जिसे सुसाइड नोट माना जा रहा है। साथ ही उन्होंने अपने परिवार, पत्नी और कर्नल से माफी भी मांगी है।'

ये भी पढ़ें- मोदी लिखेंगे एक और इतिहास, इजरायल जाने वाले पहले भारतीय पीएम बनेंगे


वहीं, सेना की तरफ से जारी बयान में न्यूज वेबसाइट पर दोष मढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। सेना ने अपने लिखित बयान में कहा है कि इस बात की पूरी संभावना है कि एक अनजान व्यक्ति के सामने अपने अधिकारियों को नीचा दिखाने से पैदा हुए अपराध बोध के कारण उसने आत्महत्या जैसा चरम कदम उठाया हो। हालांकि मैथ्यू का परिवार इस बात को मानने को तैयार नही है कि उसने आत्महत्या की है।

ये भी पढ़ें- आतंकवाद पर पाक के रवैये को यूएस सीनेटर ने दोमुंहा बताया, कहा- पाक देता है आतंकी संगठनों को शरण

दरअसल एक न्यूज वेबसाइट द्वारा मैथ्यू का स्टिंग किया गया था जिसमें उसने सेना के सहायक सिस्टम पर सवाल खड़े किये थे। न्यूज वेबसाइट के वीडियो में मैथ्यू साथी जवानों के साथ अपने अफसरों के कुत्तों को घुमाते हुए और उनके बच्चों को स्कूल ले जाते हुए दिखाई दिए थे। स्टिंग में ब्रिटिश शासन के दौरान से चले आ रहे 'सहायक तंत्र' को दिखाया गया था। जिसमें सेना के जवान ने बताया था कि वह भी इस तंत्र का शिकार बनने से बच नही पाए। 

Todays Beets: