Friday, November 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बनारस में पीएम का रोड शो शुरू, भारी जनसैलाब के साथ बढ़ा मोदी का काफिला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बनारस में पीएम का रोड शो शुरू, भारी जनसैलाब के साथ बढ़ा मोदी का काफिला

वाराणसीः यूपी के विधानसभा चुनाव में ताब़ड़तोड़ रैलियां कर बीजेपी के फेवर में माहौल बनाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बनारस में अपना रोड शो शुरू कर दिया है। बनारस में यूपी चुनाव के अंतिम व सातवें चरण में 8 मार्च को वोट पड़ेंगे। इस चरण में पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट बनारस व आसपास की सीटों को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है। मोदी के साथ उनके 11 कैबिनेट मिनिस्टर भी साथ हैं। यह सभी बनारस में चुनावी रोड शो और रैलियां करेंगे।

मालवीय जी की प्रतिमा को किया नमन

मोदी सुबह बनारस पहुंचे और बीएचयू गेट पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का माल्यार्पण कर उन्होंने रोड शो शुरू किया। 15 किमी का सफर कर मोदी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। रोड शो बीएचयू के सिंहद्वार से रविदास गेट, लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, बांस फाटक से जनदर्शन करते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगा।

बाबा विश्वनाथ मंदिर के बाद कालभैवर मंदिर भी जाएंगे

पीएम कालभैरव मंदिर में भी दर्शन करेंगे। मोदी बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर से चौक, नीची बाग, मैदागिन, कोतवाली विशेश्वरगंज, गुजरात विद्या मंदिर होते हुए कालभैरव मंदिर पहुंचेंगे। यहां भी पूजा पाठ करके वे दोबारा बीएचयू लौट जाएंगे। बनारस पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र हैं। जनता की सहूलियत के लिए  यहां एक मिनी पीएमओ भी है।  


बहुत व्यस्त है पीएम का कार्यक्रम

बनारस में मोदी का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। रोड शो के बाद पीएम पड़ोसी जिले जौनपुर के लिए रवाना होंगे।  वहां उनकी रैली है। यहां से मोदी फिर बनारस लौटेंगे और शाम को टाउन हाल में लोगों को संबोधित करेंगे। कुल मिलाकर पीएम 3 दिन तक अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे।

मोदी कैबिनेट भी है मुस्तैद

बनारस में चुनाव को लेकर बीजेपी इस कदर मुस्तैद है कि मोदी कैबिनेट के 11 ब़ड़ मंत्री इस समय बनारस में डेरा डाले हुए हैं। इन मंत्रियों में  राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, संतोष गंगवार, कलराज मिश्र, वेंकैया नायडू, जेपी नड्डा, अनुप्रिया पटेल और महेंद्र पांडे हैं।

 

Todays Beets: