लखनऊ। यूपी में चुनावी मौसम के बीच अखिलेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति का मामला गरमाया हुआ है। महिला से गैंगरेप के मामले में आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता और मंत्री गायत्री प्रजापति देश छोड़ कर भाग सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने गायत्री प्रजापति को लेकर ये अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद देश भर के एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी एक्जिट प्वाइंट पर भी अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही इमिग्रेशन और अन्य बलों को भी अलर्ट कर दिया गया है ताकि उनपर नजर रखी जा सके। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गायत्री प्रजापति को भागने के बजाए तुरंत सरेंडर करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि विपक्ष ने प्रजापति के अखिलेश के घर में ही छिपे होने का दावा किया।
ये भी पढ़ें- अखिलेश जी हम क्या तार छुए...जनता ने जो तार बिछाया है उससे सपा-कांग्रेस-बसपा को लगेगा करंट - पीएम मोदी
गैंगरेप के आरोपी नेता के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है। इमिग्रेशन विभाग की ओर से कहा गया है कि आरोपी मंत्री को लेकर किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया जाएगा, आखिर वो कहां पर हैं इसकी सूचना तुरंत दी जाए। गायत्री प्रजापति पर एक महिला और नाबालिग लड़की से गैंगरेप और रेप की कोशिश का आरोप है। इस मामले के सामने आने के बाद यूपी सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति की वाई कैटेगरी की सुरक्षा वापस ले ली गई है। उनपर ये भी आरोप है कि वे पीड़िता पर बयान वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और उनको धमकियां दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- रियालंस जियो ने पेश किया 'बाय वन गेट वन फ्री' ऑफर, जानिए क्या है खास
इससे इतर शुक्रवार रात प्रजापति के खिलाफ एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी होने पर सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रजापति को यूं भागने के बजाए तुरंत सरेंडर कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में कानून से बड़ा कोई नहीं है, प्रजापति को कानूनसे भागने के बजाए कानून का सम्मान करना चाहिए। हालांकि उन्हें टिकट दिए जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि कभी-कभी दबाव में आकर भी टिकट देना पड़ता है। इससे इतर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कैशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों के सामने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि प्रजापति उन्हीं के घर पर छिपा है। इस पर अखिलेश ने मीडिया से कहा कि आप लोग अपने कैमरे लेकर मेरे साथ मेरे घर चलिए देख लिजिए प्रजापति कहां छिपे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रजापति ने पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार भी किया था और उन्होंने वोट भी डाला था। मतदान के बाद से ही वे फरार हैं और पुलिस उन्हें ढ़ूंढ रही है। विरोधी पार्टियां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अपने मंत्री को बचाने का आरोप लगा रही हैं। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें निशाना नहीं बनाया जाए, अखिलेश यादव ने कहा कि आप हमारे घर आकर वहां लगे कैमरा को चेक कर सकते हैं। बता दें कि गायत्री प्रजापति समाजवादी पार्टी के बड़े नेता हैं और इस बार अमेठी से सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।