श्रीनगर: कश्मीरी एथलीट तनवीर हुसैन को अमेरिका में एक 12 साल की लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी स्नोशू फेडरेशन ऑफ इंडिया और अमेरिकी मीडिया ने गुरुवार को दी। 24 साल के तनवीर कश्मीर के रहने वाले हैं और वे स्नोशू रेसर हैं। तनवीर को बुधवार के दिन न्यूयॉर्क राज्य के सारानैक लेक विलेज से गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें- माल्या ने ट्वीट कर बताया क्यों बंद हुई थी किंगफिशर एयरलाइंस, जानिए क्या थी वजह
तनवीर ने 23 से 25 फरवरी तक हुई 2017 वर्ल्ड स्नोशू चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और उन्हें गुरुवार को वापस भारत आना था। हुसैन ने अपने मैनेजर को बताया कि वह बेगुनाह है। बता दें कि 31 जनवरी को हुसैन और एक अन्य खिलाड़ी आबिद खान को अमेरिका ने अपनी मौजूदा नीति के चलते वीजा देने से इनकार कर दिया था। हालांकि मीडिया में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद उन्हें ट्रैवल परमिट मिल गया था।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस के इस कांस्टेबल का गाना सोशल मीडिया में मचा रहा धूम...आप भी सुनिए
स्नोशू फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट मिर मुदासिर ने कहा कि वह मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल सेक्रेटरी वहीद-उर-रहमान ने खिलाड़ी को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, चूंकि तनवीर हुसैन जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं इसलिए हम उन्हें कानूनी सहायता मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव का एक ओर वीडियो आया सामने, लगाए अपने खिलाफ साजिश रचने के आरोप
अमेरिका के न्यूजपेपर ने सारानैक लेक विलेज पुलिस के बयान को कोट करते हुए लिखा, 'हुसैन पर 12 साल की लड़की को किस करने का आरोप है। इसके अलावा लड़की को गलत जगह पर छूने के भी आरोप हैं। इसके अलावा हुसैन पर कोई इल्जाम नहीं लगे।'