नई दिल्ली: फरवरी से ही दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। लेकिन आने वाले दिन इससे भी ज्यादा गर्म होने वाले हैं। मौसम विभाग ने इस सीजन में गर्मी ज्यादा होने का अनुमान लगाया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पूरे देश में तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है। पिछले 115 साल में 2016 देश का सबसे गर्म साल रहा और 2017 में भी लोगों को सामान्य से ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने इस साल मार्च से मई तक के संभावित मौसम का हाल जारी करते हुए कहा है कि इस दौरान देश के लगभग सभी हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। वहीं उत्तर पश्चिमी भारत में तापमान के सामान्य से कुछ ज्यादा ही अधिक रहने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि पूरी गर्मी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना में सामान्य से अधिक तापमान की स्थिति बनी रहेगी। इस बार तापमान पिछली बार से एक डिग्री अधिक रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया कि इसबार लू के थपेड़े लोगों को काफी परेशान करेंगे। जिससे सावधानी बरतने की जरूरत है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार ठंड में देर से शुरू हुई बर्फबारी और बारिश के कारण जनवरी और फरवरी का महीना अपेक्षाकृत गर्म रहा। उन्होंने कहा कि आगे भी मार्च से अप्रैल के बीच में मानसून पूर्व बारिश और ओले की संभावना कम है, जिससे बढ़ते तापमान पर लगाम नहीं लग पाएगी।