नई दिल्ली । मोदी सरकार द्वारा पिछले साल 8 नवंबर को की गई नोटबंदी के बाद अब नकद लेनदेने को हतोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने नई रणनीति बनाई है। इसके लिए बैंकों ने पिछले दिनों एक नई गाइडलाइन जारी की थी जो अब अमल में आने लगी है। इसके तहत अब अगर आप एक महीने में चार से ज्यादा बार बैंक से ट्रांजेक्शन करेंगे तो बैंक आपसे इसके लिए शुल्क लेंगे। अभी जिन बैंकों ने यह शुल्क लेना शुरू किया है इसमें एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई और एक्सिस बैंक शामिल हैं। ये बैंक चार बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर आपसे प्रति निकासी न्यूनतम 150 रुपये समेत सेवाकर लेंगे। हालांकि यह शुल्क बचत खातों (सेविंग अकाउंट) पर ही लागू होगा।
1 मार्च से लागू हुए नए नियम
बता दें कि देश को कैशलेश बनाने की कवायद में बैंकों ने कुछ दिशानिर्देशों के तहत नकद निकासी को लेकर कुछ शुल्क लगना शुरू कर दिया है। मसलन एचडीएफसी बैंक बचत खाता धारक किसी उपभोक्ता के पांचवीं बार नकद निकासी पर 150 रुपये की फीस वसूल रहा है। इसी तरह कुछ अन्य बैंक भी नकदी निकासी पर शुल्क के साथ सर्विस टैक्स वसूल रहे हैं। ये निमय 1 मार्च से लागू हो गए हैं।
ये भी पढ़ें -विवाहित युवतियों से कुंवारी छात्राओं का ध्यान भटकता है, नहीं दिया जाएगा मैरिड को कॉलेज में दाखिला
पांचवी बार ट्रांजेक्शन पर लगेंगे 173 रुपये
नई नियामावली के तहत अब बैंक से महीने में पांचवीं बार ट्रांजैक्शन करने पर उपभोक्ता पर 150 रुपये का शुल्क लगेगा, इसके बाद उसे सर्विस टैक्स भी देना होगा, जिसके चलते यह राशि 173 रुपये हो जाएगी। ऐसे में अगर आदमी पांचवी बार में 1000 रुपये की निकासी करता है तो उसके खाते से असल में 1173 रुपये कट जाएंगे। इसी प्रकार अगर खाताधारक अपनी ही ब्रांच में दो लाख रुपये से ज्यादा की नकदी जमा कराता है तो उसे प्रति हजार रुपये पर 5 रुपये और न्यूनतम 150 रुपये का अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें -पांच सौ और हजार के पुराने नोट रखने पर होगी सजा, जुर्माने का कानून अस्तित्व में आया
जानिए नई नियमावली में और क्या-क्या है प्रावधान
1- एक्सिस बैंक ने उपभोक्ताओं के लिए नकद निकासी और जमा करवाने के लिए भी नए नियम बनाए हैं। इसके तहत प्रतिमाह 1 लाख रुपये से ऊपर जमा करवाने पर या पांचवी बार नकद निकासी पर उन्हें 150 रुपये या प्रति हजार 5 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
2- कुछ बैंकों ने एटीएम से भी नकद निकासी को लेकर नए नियम बनाए हैं। इसके तहत अगर आप पांचवीं बार एटीएम से नकद निकासी कर रहे हैं तो आपको 15-20 रुपये का शुल्क देना होगा।
3- एचडीएफसी बैंक ने तीसरे पक्ष के लिए नकद लेनदेन की सीमा प्रतिदिन 25 हजार रुपये निश्चित की है। इसके अलावा नकद रखरखाव शुल्क वापस लिया जाएगा।
4- लोगों को एक महीने में अपनी ब्रांच से एक महीने में दो लाख रुपये निकालने की छूट होगी। सीनियर सिटीजन और बच्चों के खातों को इन नियमों से छूट दी गई है।
5- एक्सिस बैंक ने चार की जगह पांच ट्रांजैक्शन को निशुल्क रखा है। इसके साथ ही 10 लाख रुपये तक नकद जमा या निकासी पर भी कोई शुल्क नहीं लगाया है। हालांकि इसके बाद 5 रुपये प्रति हजार या 150 सौ रुपये देने होंगे (जो भी अधिक हो)।