नई दिल्ली। रिलायंस जिओ के द्वारा बाजार में 303 रुपये वाले प्लान के बाद हर सेवा प्रदाता कंपनी उसे टक्कर देने के लिए अलग-अलग आॅफर दे रही है। इसी कड़ी में एयरटेल ने भी अपने ग्राहकांे को यह सुविधा देने का एलान किया था। अब इस दौड़ में आइडिया भी शामिल हो गई है। आइडिया ने ग्राहकों के लिए 345 रुपये का एक प्लान शुरू किया है। ये कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान ला रही है, पर इसके पीछे कुछ ऐसी भी बातें हैं जो उपभोक्ताओं को नहीं पता होती है। आइए इसके बारे में हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
जिओ का आॅफर
गौरतलब है कि रिलायंस जिओ ने अपने साथ ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने के लिए 1 मार्च से प्राइम मेंबरशिप योजना शुरू किया है। इसके तहत 303 रुपये में ग्राहकों को 28जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। हालांकि प्लान के तहत आप एक दिन में सिर्फ 1जीबी डाटा ही यूज कर सकते हैं।
एयरटेल ने भी दिया आॅफर
इसे देखते हुए एयरटेल ने भारती एयरटेल 145 और 349 रुपए वाले दो नए प्लान लाने का ऐलान कर दिया। दोनों ही पैक में एक महीने के लिए 14 जीबी का 3जी/4जी डेटा मिलेगा और साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी होगी। 145 रुपए वाले प्लान में अपने नेटवर्क पर अनलिमिटेड होंगी, वहीं 349 रुपए वाले पैक में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसमें 500 एमबी प्रतिदिन की डेटा लिमिट हो सकती है। कंपनी ने 1 अप्रैल से रोमिंग चार्ज खत्म करने का एलान किया है।
आइडिया भी कूदी मैदान में
इसके बाद आइडिया ने 345 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत ग्राहकों को 14जीबी 4जी डाटा मिलेगा और अनलिमिडेट कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन होगी। आइडिया के इस प्लान में ग्राहक एक दिन में 500 एमबी डाटा ही उपयोग कर सकेंगे। बता दें कि आइडिया ने यह प्लान पिछले महीने लॉन्च किया था लेकिन इसमें अनलिमिडेट कॉलिंग और सिर्फ 50 एमबी डाटा ही मिलता था। वहीं नए 4जी स्मार्टफोन यूजर को 1जीबी डाटा मिलता था। अब हम आपको बताते हैं कि आइडिया के इस प्लान में लोचा क्या है। आइडिया के इास प्लान का फायदा इसके कुछ ग्राहक ही उठा सकते हैं। आपको इस ऑफर का लाभ मिल सकता है या नहीं, इसके लिए आपको डल प्कमं एप में अपने मोबाइल नंबर से साइन करके आॅफर्स के बारे में जानकारी मिलेगी। ऐसे में कोई भी प्लान लेने से पहले उसके छिपे हुए आॅफर्स के बारे में जानकारी ले लें।