Friday, November 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एसबीआर्इ ने दिया ग्राहकों को झटका, खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होगा तो देनी होगी पेनाल्टी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एसबीआर्इ ने दिया ग्राहकों को झटका, खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होगा तो देनी होगी पेनाल्टी

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से बैंकों की ओर से लगातार नए-नए नियम चलन में आए और अभी भी आ रहे हैं। हाल ही में एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंकों ने फरमान सुनाया कि अब एक महीने में चार बार से अधिक धन जमा करने या निकासी पर न्यूनतम 150 रुपए शुल्क देना होगा। उसके बाद स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआर्इ) ने खातों में न्‍यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य कर दिया है। बैंक ने बताया कि न्‍यूनतम बैंलेंस ना रहने पर एक अप्रैल से पेनल्‍टी देनी होगी।

ये भी पढ़ें- अब बैंक से संभल कर निकालें नकदी, पांचवीं बार निकासी पर लगेगा 150 रुपये अतिरिक्त शुल्क

कितना लगेगा चार्ज?

एसबीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि 1 अप्रैल से वो अपने ग्राहकों से मिनिमम बैलेंस न होने पर चार्ज वसूलेगा। मेट्रोपॉलिटन शहरों में 5000, शहरी क्षेत्रों में 3000, अर्धशहरी क्षेत्रों में 2000 और ग्रामीण क्षेत्रों में खाते में कम से कम 1000 रखने होंगे। चार्ज न्‍यूनतम बैलेंस और जितना पैसा रहेगा उसके अंतर के आधार पर वसूला जाएगा। मेट्रोपॉलिटन शहरों में अगर अंतर 75 प्रतिशत से ज्‍यादा होगा तो चार्ज 100 रुपये और सर्विस टैक्‍स होगा। यदि कमी 50-75 प्रतिशत रहती है तो बैंक 75 रुपये और सर्विस टैक्‍स लेगा। 50 प्रतिशत से कम रहने पर 50 रुपये और सर्विस टैक्‍स लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से 50 रुपये वसूले जाएंगे।


ये भी पढ़ें- सुसाइड से पहले मैथ्यू ने डायरी में लिखा था, 'कोर्ट मार्शल होने से बेहतर है मर जाना'

गौरतलब है कि इससे पहले एचडीएफसी बैंक ने एक महीने में चार बार से अधिक धन जमा करने या निकासी पर न्यूनतम 150 रुपए शुल्क के बारे में एक परिपत्र में कहा था कि यह शुल्क बचत के साथ-साथ वेतन खातों पर भी लगेगा। यह बुधवार यानि 1 मार्च से प्रभाव में आ गया है। परिपत्र के अनुसार साथ ही एचडीएफसी बैंक ने तीसरे पक्ष के लिये नकद लेनदेन की सीमा 25,000 रुपए प्रतिदिन तय की। इसके अलावा नकद रखरखाव शुल्क वापस लिया जाएगा। इस कदम को नकद लेन-देन को हतोत्साहित करने तथा डिजिटल भुगतान अभियान को गति देने के कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Todays Beets: