श्रीनगर । घाटी में आतंकियों ने मंगलवार दोपहर श्रीनगर के एक अस्पताल SHMS में हमला किया है। इस हमले में कुछ आतंकियों ने अस्पताल में प्रवेश किया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की। इस घटना में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार, इलाज के लिए अस्पताल लाए गए 6 आतंकियों में से एक आंतकी को छुड़वाने के लिए इन आतंकियों ने साथ आए पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। इस गोलाबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी अपने घायल साथी को पुलिस के कब्जे से मुक्त करवाकर अपने साथ ले गए। घटना के बाद से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर इन आतंकियों की धरपकड़ की कोशिशें की जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह श्रीनगर के सबसे बड़े अस्पताल में हाल में गिरफ्तार किए गए एक आतंकियों को इलाज के लिए लाया गया था। इस आतंकी को दबोचे जाने के दौरान वह घायल हो गया था। सुबह करीब साढ़े 11 बजे कुछ आतंकियों ने अस्पताल में हमला बोल दिया। इन आतंकियों ने अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए आतंकी को लाने वाले पुलिसवालों पर अस्पताल के भीतर ही हमला बोल दिया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक पुलिसवाले की मौत हो गई है। जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मी को तुरंत उपचार देना शुरू कर दिया है। उसकी हालात नाजुक बनी हुई है।
खबर है कि जिस आतंकी को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था वह एक पाकिस्तानी आतंकी था, जिसका नाम अबु हंजुमा है। घटना की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चला दिया है। खबरों के अनुसार, आतंकी आस-पास के इलाके में ही छिपे हुए हैं।