श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के हौंसले सेना के आॅपरेशन आॅल आउट के बावजूद बुलंद होते जा रहे हैं। देर रात पुलवामा जिले के नैरा गांव में आतंकियों ने छुट्टी पर आए सीआरपीएफ के एक जवान के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नसीर अहमद राथर नाम का जवान सीआरपीएफ की 182 बटालियन में तैनात था। अब सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च आॅपरेशन चलाया हुआ है। यहां बता दें कि इससे पहले भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों के 3 जवानों को अगवाकर उनकी हत्या कर दी है।
गौरतलब है कि राज्य मंे राज्यपाल शासन के बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए आॅपरेशन आॅल आउट को और तेज कर दिया है। देर रात की गई जवान की हत्या के बाद पूरे पुलवामा में घेराबंदी कर दी गई है। सीआरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार नसीर अहमद राथर छुट्टियों पर अपने घर नैरा आया हुआ था। आतंकियों को इसकी भनक लगते ही उसके घर पर हमला कर दिया और ताबडतोड़ फायरिंग कर उसे घायल कर दिया।
ये भी पढ़ें - मुंबई में हुआ एक बड़ा सड़क हादसा, 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, सभी 23 सवारों की मौत की आशंका
यहां बता दें कि परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से नसीर को पुलवामा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सके। गौर करने वाली बात है कि करीब डेढ़ महीने महीने के अंदर जवानों के अपहरण के बाद उसकी उसकी हत्या करने के अंदर 5वां मामला है। 21 जुलाई को आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल सलीम शाह की अपहरण कर हत्या कर दी थी। वहीं ईद पर घर आ रहे पुंछ निवासी सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने अपहरण के बाद 14 जून को हत्या कर दी थी। 5 जुलाई को शोपियां में पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार की भी अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी।
बता दें कि शुक्रवार को आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके से एसपीओ मुदासिर अहमद लोन को अगवा कर लिया था लेकिन उसे 24 घंटे के अंदर उसे रिहा कर दिया था।