जम्मू। लगता है कि पाकिस्तान के वाकई बुरे दिन आ गए हैं या यूं कहे कि वो सबक सीखने के मूड में ही नहीं है। मंगलवार को बीएसएफ के जरिए दिए गए जवाब के बाद भी पाकिस्तान ने कुछ सबक नहीं लिया और बुधवार रात अरनिया और आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया। पाकिस्तान की तरफ से रात भर गोलियां और मोटार्र दागे गए। इस फायरिंग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत 6 लोग घायल हुए हैं।
सीमा से सटे घरों को निशाना बना रही है पाकिस्तान
पाकिस्तान की तरफ से जो मोर्टार दागे गए, वो भारतीय सीमा से सटे घरों पर जाकर गिर रहे हैं। उनमें से एक आरएस पुरा सेक्टर के अब्दुलियन के एक घर पर गिरा। इसी मोर्टार हमले में 6 लोग घायल हो गए।
रातभर फायरिंग होने के बाद गुरुवार को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर गोलीबारी रुकी। इस फायरिंग में बीएसएफ की करीब 15 चौकियों को नुकसान पहुंचा है।
बीएसफ ने मंगलवार को 3 पाक जवान को किया था ढेर
आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में मंगलवार से पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है। मंगलवार को सुबह दस बजे शुरू हुई गोलीबारी बुधवार सुबह तक चलती रही थी। बीएसएफ ने पाक रेंजर्स की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसमें पाकिस्तान के तीन रेंजर्स मारे गए थे और पाकिस्तानी रेंजर्स की 5-6 चौकियां भी पूरी तरह तबाह हो गई थी।
सीमा से सटे स्कूलों को कराया गया बंद
पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार रात को फायरिंग में बीएसएफ सहायक सब इंस्पेक्टर एके उपाध्याय भी घायल हो गए थे। उसके सिर पर चोटें आई थीं। प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने और लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है।