Friday, November 15, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा ‘बेशर्म’ पाकिस्तान,सीमा पर फिर दागी गोलियां

अंग्वाल संवाददाता
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा ‘बेशर्म’ पाकिस्तान,सीमा पर फिर दागी गोलियां

जम्मू। लगता है कि पाकिस्तान के वाकई बुरे दिन आ गए हैं या यूं कहे कि वो सबक सीखने के मूड में ही नहीं है। मंगलवार को बीएसएफ के जरिए दिए गए जवाब के बाद भी पाकिस्तान ने कुछ सबक नहीं लिया और बुधवार रात अरनिया और आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया। पाकिस्तान की तरफ से रात भर गोलियां और मोटार्र दागे गए।  इस फायरिंग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत 6 लोग घायल हुए हैं।

सीमा से सटे घरों को निशाना बना रही है पाकिस्तान

पाकिस्तान की तरफ से जो मोर्टार दागे गए, वो भारतीय सीमा से सटे घरों पर जाकर गिर रहे हैं। उनमें से एक आरएस पुरा सेक्टर के अब्दुलियन के एक घर पर गिरा। इसी मोर्टार हमले में 6 लोग घायल हो गए।

रातभर फायरिंग होने के बाद गुरुवार को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर गोलीबारी रुकी। इस फायरिंग में बीएसएफ की करीब 15 चौकियों को नुकसान पहुंचा है।


बीएसफ ने मंगलवार को 3 पाक जवान को किया था ढेर

आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में मंगलवार से पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है। मंगलवार को सुबह दस बजे शुरू हुई गोलीबारी बुधवार सुबह तक चलती रही थी। बीएसएफ ने पाक रेंजर्स की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसमें पाकिस्तान के तीन रेंजर्स मारे गए थे और पाकिस्तानी रेंजर्स की 5-6 चौकियां भी पूरी तरह तबाह हो गई थी।

सीमा से सटे स्कूलों को कराया गया बंद

पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार रात को फायरिंग में बीएसएफ सहायक सब इंस्पेक्टर एके उपाध्याय भी घायल हो गए थे। उसके सिर पर चोटें आई थीं। प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने और लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है।

Pakistan   india   Loc   BSF   firing   rs pura sector   arnia   surgical strike   

Todays Beets: