नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट में खेल जा रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। 10वें दिन 5 बार की विश्व चैम्पियन भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकाॅम ने सुनहरा पंच लगाया है। 48 किलोग्राम भारवर्ग में मेरीकाॅम ने नॉर्दन आयरलैंड की क्रिस्टीना ओकोहारा को फाइनल में हराकर गोल्ड पर कब्जा कर लिया है। काॅमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर मैरीकाॅम ने इतिहास रच दिया है। वहीं भारत के 21 वर्षीय बॉक्सर गौरव सोलंकी ने भी मेन्स 52 किलोग्राम की कैटेगरी की फाइनल में नॉर्थन आयरलैंड के ब्रैंडन इरवाईन को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है।
ये भी पढ़ें -मोदी जी आपकी सरकारें बलात्कारियों और हत्यारों को क्यों बचा रही हैं, बोलिये - राहुल गांधी
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में मेरीकॉम का यह पहला पदक है। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए अंतिम व निर्णायक मुकाबले में पांच राउंड खेले गए जिनमें मेरीकॉम ने सभी राउंड में बढ़त को बरकरार रखा और देश को स्वर्णिम सफलता दिलाई। इसके साथ ही भारत के खाते में कुल 43 मेडल हो गए, जिसमें 18 स्वर्ण, 11 रजत और 14 कांस्य पदक शामिल हैं। वहीं एक अन्य खेल टेबल टेनिस की खिलाड़ी मोनिका बत्रा ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं, शूटिंग में भारतीय शूटर संजीव राजपूत ने मेन्स 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन में रिकॉर्ड 454.5 प्वाइंट्स के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।