Friday, November 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब ट्रेन में भी खा सकेंगे मनपसंद खाना, रेलवे लाॅन्च करेगा ‘मेन्यू आॅन रेल’ एप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब ट्रेन में भी खा सकेंगे मनपसंद खाना, रेलवे लाॅन्च करेगा ‘मेन्यू आॅन रेल’ एप

नई दिल्ली। अब रेल यात्रा के दौरान भी आप अपना पसंदीदा भोजन कर सकेंगे। भारतीय रेलवे जल्द ही मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में ‘मेन्यू आॅन रेल’ एप लाॅन्च करने वाला है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि भारतीय रेल में लगातार खराब खाने की शिकायत आ रही थी इस एप के लाॅन्च होने के बाद यात्रियों को गुणवत्तायुक्त भोजन मिल सकेगा।

गौरतलब है कि इस एप को डाउनलोड करने के बाद यात्री अपनी पंसद के खाने का आर्डर कर सकेंगे। अभी यात्री अपने यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की वेबसाइट, टोल फ्री नंबर 1323 और ई-कैटरिंग एप से भोजन बुक कराते हैं। आईआरसीटीसी ने पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत ई कैटरिंग एप का इस्तेमाल शुरू किया था लेकिन इसमें आ रही खामियों को दूर करते हुए रेलवे ने अब ‘मेन्यू ऑन रेल’ एप लॉन्च करने की तैयारी की है।

ये भी पढ़ें - फेसबुक ने किया अपने यूजर्स को आगाह, कहा- फिर चोरी हो सकता है आपका फेसबुक डाटा


यहां बता दें कि इस एप के जरिए आईआरसीटीसी की ओर से अधिकृत संस्थाएं ही यात्रियों तक खाना पहुंचाएंगी। फिलहाल इसमें कुल चार श्रेणी मेल/एक्सप्रेस, राजधानी/शताब्दी/दुरंतो, तेजस एवं गतिमान एक्सप्रेस को शामिल किया गया है। रेलवे के इस एप को आप आईओएस और एंड्राॅयड दोनों फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें खाने का रेट एवं 5 फीसदी जीएसटी का भी जिक्र किया गया है।  रेल मंत्रालय की ओर से ट्वीट करके ‘मेन्यू ऑन रेल’ जल्द लॉन्च किए जाने की बात कही गई है।

अब सफर में आपकी सहायता करेगा ‘मदद’

वहीं सफर के दौरान यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए रेलवे की तरफ से मई दिवस पर ‘मदद’ नाम का एक एप लॉन्च किया जा रहा है। मोबाइल एप्लीकेशन फॉर डिजायर्ड हेल्प ड्यूरिंग ट्रैवल (एमएडीएडी-मदद) एप से यात्री ट्रेनों के शौचालय, एसी कोच में मिलने वाले बेडरोल, कंबल समेत तमाम अन्य शिकायतें दूर हो जाएंगी। बड़ी बात यह है कि एप पर दर्ज शिकायत सीधे संबंधित जोन के मंडलीय अधिकारियों तक पहुंचेगी। 

Todays Beets: