Friday, November 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका में फिर हुआ नस्लीय हमला, भारतीय व्यवसायी हरनीश पटेल की गोली मारकर हत्या

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका में फिर हुआ नस्लीय हमला, भारतीय व्यवसायी हरनीश पटेल की गोली मारकर हत्या

वाशिंगटन: अमेरिका में भारतीयों पर नस्लीय हिंसा की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले सप्ताह कंसास के एक रेस्टोरेंट में भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या करने के बाद अब एक भारतीय मूल के व्यवसायी हरनीश पटेल की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हरनीश साउथ कैरोलिना में शोरूम चलाते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरनीश रात 11:24 बजे शोरूम बंद कर के अपने घर वापस जा रहे थे और दस मिनट के बाद ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद अमेरिका में रह रहे भारतीयों में दहशत फैल गई है।

ये भी पढ़ें- मोदी लिखेंगे एक और इतिहास, इजरायल जाने वाले पहले भारतीय पीएम बनेंगे

घर के बाहर मारी गोली

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रति पद क शपथ लेने के साथ ही भारतीयों पर नस्लीय हमले बढ़ गए हैं। पिछले दिनों कंसास में अमेरिकी नेवी के एक पूर्व अफसर ने भारतीय इंजीनियर को यह कहते हुए गोली मार दी थी कि चले जाओ मेरे देश से। इसके बाद अब भारतीय मूल के गुजराती व्यावसायी हरनीश पटेल की एक अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले को भी नस्लीय हिंसा से जोड़कर देका जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने संबंधित सबूतों को जुटाना शुरू कर दिया है। हरनीश साउथ कैरोलिना में एक शोरुम चलाते थे। उन्हें गुरुवार रात उनके घर के सामने गोली मारी गई। परिजनों ने उन्हें घर के बाहर ही मृत पाया। हमलावरों के बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है। 


ये भी पढ़ें- देशद्रोहियों को योगेश्वर दत्त ने कविता से दिया करारा जवाब, सोशल मीडिया पर खूब हो रही वायरल

भारतीयों को बना रहे निशाना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो दिन पहले ही श्रीनिवास की हत्या को लेकर कहा था कि हम ऐसी घृणा और हिंसा की निंदा करते हैं और अमेरिकी संसद में एक मिनट का मौन भी रखा गया था। इस घटना के बाद भारत के बड़े नेताओं ने भी इसकी निंदा की थी। भारतीयों पर लगातार हो रहे  हमले के बाद अमेरिका में रह रहे भारतीयों में दहशत फैल गई है। सभी घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं।

Todays Beets: