नई दिल्ली। ताईवान देर रात आए भूकंप से दहल उठा। रिक्टर स्केल पर करीब 6.4 तीव्रता के इस भूकंप से ताईवान में एक होटल ढह गया जिसमें 2 व्यक्तियों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप का सबसे ज्यादा असर ताईवान के हुआलीन शहर में हुआ जहां कई इमारतों को काफी नुकसान भी पहुंचा है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है कि इस भूकंप से कितना नुकसान पहुंचा है।
इमारतों को काफी नुकसान
गौरतलब है कि अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताईवान का पूर्वी शहर हुआलीन के पास था। भूकंप स्थानीय समयानुसार (ताईवान) रात 11 बजकर 50 मिनट पर आया। शुरुआती सूचना के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 9.5 किलोमीटर अंदर था। ताइवान की समाचार एजेंसी के अनुसार इस भूकंप से कई बहुमंजिला इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। शहर का प्रमुख मार्शल होटल एक तरफ झुक गया है।
ये भी पढ़ें - साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को लगाई कड़ी फटकार, कहा- हम गार्बेज क...
राहत और बचाव कार्य तेज
यहां बता दें कि होटल मार्शल के एक तरफ झुकने से बड़ी संख्या में लोग वहां फंस गए हैं। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि ताईवान की कई सड़कों पर दरारें पड़ गईं हैं। भूकंप की वजह से फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। दूसरे शहरों से भी राहत दलों को हुआलीन रवाना किया गया है।