Friday, November 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आगरा में बारात की खुशियां मातम में हुई तब्दील, हाईटेंशन तार से छूने के बाद बस में लगी आग, 2 दूल्हे समेत 4 लोगों की मौत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आगरा में बारात की खुशियां मातम में हुई तब्दील, हाईटेंशन तार से छूने के बाद बस में लगी आग, 2 दूल्हे समेत 4 लोगों की मौत

आगरा। उत्तरप्रदेश के आगरा में देर रात दो परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि ताजगंज के धांधुपुरा से कागारोल के लौरई गांव जा रही बरात की डबल डेकर बस से रास्ते में नगला मृदंगा गांव में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन छू जाने से आग लग गई। हादसे में दो दूल्हों के पिता समेत 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 झुलस गए इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना देने के बाद भी पुलिस के देर से पहुंचने से नाराज लोगों ने उनपर पथराव कर दिया और जीप में आग लगा दी।

गौरतलब है कि पुलिस के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार धांधुपुरा से फतेहपुर सीकरी के भाजपा विधायक चैधरी उदयभान सिंह के चचेरे भाई विशन स्वरूप के दो बेटों विक्रम और जयपाल की बरात गई थी। लौरई के मेंबर सिंह की बेटी शिखा से विक्रम और अंजली से जयपाल की शादी होनी थी। चश्मदीदों के अनुसार बारात वाली बस में कुल 100 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाईक को बचाने के चक्कर में बस कम ऊंचाई से गुजर रहे हाईटेंशन तार से छू गई और उसमें आग लग गई। 


ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा फेरबदल, कवींद्र गुप्ता बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री

यहां बता दें कि हाईटेंशन तार से छूने के बाद बस में जोर का झटका लगा। टायर फटने से धमाके जैसी आवाज आई। आवाज होते ही लोग बस में कूदकर नीचे आने लगे। बस में 50 से ज्यादा लोग के मौजूद रहते ही उसमें आग लग गई, लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की करीब 25 लोगों को बस में निकाल लिया गया लेकिन 25 बुरी तरह से झुलस गए। इन लोगों को पुष्पांजलि अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Todays Beets: