आगरा। उत्तरप्रदेश के आगरा में देर रात दो परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि ताजगंज के धांधुपुरा से कागारोल के लौरई गांव जा रही बरात की डबल डेकर बस से रास्ते में नगला मृदंगा गांव में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन छू जाने से आग लग गई। हादसे में दो दूल्हों के पिता समेत 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 झुलस गए इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना देने के बाद भी पुलिस के देर से पहुंचने से नाराज लोगों ने उनपर पथराव कर दिया और जीप में आग लगा दी।
गौरतलब है कि पुलिस के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार धांधुपुरा से फतेहपुर सीकरी के भाजपा विधायक चैधरी उदयभान सिंह के चचेरे भाई विशन स्वरूप के दो बेटों विक्रम और जयपाल की बरात गई थी। लौरई के मेंबर सिंह की बेटी शिखा से विक्रम और अंजली से जयपाल की शादी होनी थी। चश्मदीदों के अनुसार बारात वाली बस में कुल 100 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाईक को बचाने के चक्कर में बस कम ऊंचाई से गुजर रहे हाईटेंशन तार से छू गई और उसमें आग लग गई।
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा फेरबदल, कवींद्र गुप्ता बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री
यहां बता दें कि हाईटेंशन तार से छूने के बाद बस में जोर का झटका लगा। टायर फटने से धमाके जैसी आवाज आई। आवाज होते ही लोग बस में कूदकर नीचे आने लगे। बस में 50 से ज्यादा लोग के मौजूद रहते ही उसमें आग लग गई, लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की करीब 25 लोगों को बस में निकाल लिया गया लेकिन 25 बुरी तरह से झुलस गए। इन लोगों को पुष्पांजलि अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।