नई दिल्ली । बीएसएफ के जवान तेजबहादुर यादव तो याद ही होंगे, जिन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी कर जवानों को मिलने वाले खाने पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद देश की सियासत में भूचाल ला दिया था। एक बार फिर इसी तेजबहादुर ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके फेसबुक अकाउंट में फ्रेंडलिस्ट में पाकिस्तानी दोस्तों का मिलना इस साजिश का हिस्सा है। खाने की खराब गुणवत्ता का वीडियो जारी करने के बाद अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है।
ये भी पढ़ें -क्या पाकिस्तान कर रहा अफगानिस्तान बॉर्डर पर रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल, रक्षामंत्री बोले- इलाके मेें कुछ पीड़ित दिखे
इस वीडियो में यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि क्या उन्हें सेना में भ्रष्टाचार का खुलासा करने की सजा मिल रही है। इस पूरे मामले को लेकर सरकार भी अब सख्त होती नजर आ रही है। गृहमंत्रालय से जुड़े कुछ अधिकारियों का कहना है कि बीएसएफ जवान झूठे आरोप लगाने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक बात पहुंचा रहा है। यह कानून के तहत अपराध है। इसके चलते अब तेजबहादुर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
ये भी पढ़ें -विवाहित युवतियों से कुंवारी छात्राओं का ध्यान भटकता है, नहीं दिया जाएगा मैरिड को कॉलेज में दाखिला
हालांकि कुछ दिन पहले ही इस जवान के परिवार ने आरोप लगाए थे कि यादव को धमकाते हुए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है । इस मामले में कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद यादव की पत्नी को उनसे मिलने की अनुमति दी गई थी। इससे पहले तेज बहादुर ने जनवरी में फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था , जिसमें उन्होंने बीएसएफ जवानों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए सेना के वरिष्ठ अफसरों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के भी आरोप लगाए थे।