Friday, November 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जोधपुर जेल में बंद आसाराम का आॅडियो हुआ वायरल, जल्द ही जेल से बाहर आने की बात कही

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जोधपुर जेल में बंद आसाराम का आॅडियो हुआ वायरल, जल्द ही जेल से बाहर आने की बात कही

जोधपुर  यौन शोषण के मामले में जोधपुर की जेल में उम्रकैद की सजा भुगत रहे आसाराम का शनिवार को एक आॅडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। इस आॅडियो में  बाबा फोन पर एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि वह जेल में ज्यादा समय तक नहीं रहेगा और ‘अच्छे दिन आएंगे।’ इस संबंध जोधपुर केन्द्रीय कारागार के डीआईजी विक्रम सिंह ने बताया कि आसाराम की शुक्रवार को टेलिफोन पर बातचीत के दौरान 15 मिनट की यह ऑडियो क्लिप रिकॉर्ड की गई होगी। उन्होंने कहा कि जेल अधिकारियों की अनुमति के बाद ही उसे फोन दिया  गया था।

गौरतलब है कि आसाराम को दो दिनों पहले ही जोधपुर की एक अदालत ने नाबालिग लड़की से बलात्कार मामले में दोषी ठहराते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बता दें कि जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को एक महीने में 80 मिनट के लिए दो नंबरों पर बात करने की अनुमति दी जाती है। शुक्रवार को शाम साढे़ 6 बजे आसाराम ने साबरमती आश्रम के एक ‘साधक’ से बात की है।  

ये भी पढ़ें - पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल का अजीबोगरीब फरमान, कहा-खुले में शौच करने वालों को नहीं मिलेगा सरकारी राशन 


बता दें कि टेलिफोन पर यह बातचीत कम उपदेश ज्यादा लग रही है। इस एकतरफा बातचीत में आसाराम अपने समर्थकों का शांति बनाए रखने और फैसले के लिए जोधपुर ना आने के लिए आभार जता रहा है। वह ऑडियो क्लिप में कथित रूप से कह रहा है, ‘हमें कानून एवं व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए। मैंने भी यही किया।’ उसने दावा किया कि कुछ लोगों ने उनके आश्रम को बदनाम करने का अभियन चला रखा है और वे इस पर कब्जा करना चाहते हैं। उसने कहा, ‘ऐसे उकसाने वाली बातों या आश्रम के लेटर हेड पर जो कुछ भी लिखा जा रहा है उससे बहक ना जाए।’ सह आरोपी शिल्पी और शरत का जिक्र करते हुए आसाराम ने कहा कि वह जेल से सबसे पहले उनकी रिहाई का बंदोबस्त करेगा क्योंकि यह ‘माता-पिता का कर्तव्य है कि वे पहले अपने बच्चों के बारे में सोचें।’ 

 

आसाराम ने कहा, ‘अगर शिल्पी और शरत की रिहाई के लिए और वकीलों की जरूरत पड़ी तो वो भी किया जाएगा। इसके बाद बापू जेल से बाहर आएगा।’ उसने कहा, ‘अगर निचली अदालत में कोई गलती हुई है तो उसे सुधारने के लिए ऊपरी अदालतें हैं।’ आसाराम ने कहा, ‘सच छिपता नहीं है और झूठ के पैर नहीं होते। जो भी आरोप हैं वे फालतू हैं।’ बातचीत के अंत में वह शरत से बात करने के लिए कहता है तो बोलता है कि जेल में चिंता की कोई बात नहीं है। 

Todays Beets: