Friday, November 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

‘पद्मावत’ पर राजपूतों के बाद अब ‘मणिकर्णिका’ पर भड़का ब्राह्मण महासभा, शूटिंग रुकवाने के लिए राजस्थान सरकार को 3 दिनों का अल्टीमेटम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
‘पद्मावत’ पर राजपूतों के बाद अब ‘मणिकर्णिका’ पर भड़का ब्राह्मण महासभा, शूटिंग रुकवाने के लिए राजस्थान सरकार को 3 दिनों का अल्टीमेटम

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ पर राजपूतों द्वारा हंगामा करने के बाद अब ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली एक और फिल्म ‘मणिर्णिका’ को लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा ने अभी से विरोध करना शुरू कर दिया है। इस ब्राह्मण समाज का कहना है कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़-छाड़ किया जा रहा है। बता दें कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के ऊपर बनने वाली इस फिल्म में दिखाए गए गाने को लेकर विवाद होना शुरू हो गया है। महासभा ने फिल्म की शूटिंग रुकवाने के लिए राजस्थान सरकार को 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया है।

शूटिंग रुकवाने का अल्टीमेटम

गौरतलब है कि मणिकर्णिका रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिका कंगना रणौत निभा रही हैं। जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के इतिहास से छेड़छाड़ की जा रही है। इसके साथ ही उनका एक अंग्रेज के साथ प्रेम संबंध दिखाया गया है। यहां बता दें कि ब्राह्मण महासभा ने राजस्थान सरकार को फिल्म की शूटिंग रुकवाने के लिए तीन दिन का समय दिया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज में सोशल मीडिया के जरिए हिंसा फैलाने की कोशिश, ग्रुप एडमिन राम सिंह हुआ गिरफ्तार

रानी की प्रतिष्ठा से खिलवाड़


आपको बता दें कि सुरेश मिश्रा ने बताया कि फिल्म में काम करने वाले उनके जानकारों ने बताया कि इसमें इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। इसमें रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ किया जा रहा है। सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने बताया कि ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता है कि रानी लक्ष्मीबाई का किसी अंग्रेज के साथ प्रेम संबंध रहा होगा। वे तो युवावस्था में ही अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गईं यदि उनकी जिन्दगी पर फिल्म बनानी है तो ये बायोपिक होनी चाहिए।

प्रोड्यूसर ने नहीं दिया जवाब

ब्राह्मण महासभा ने फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन को लिखा है कि वे अपनी फिल्म के लेखक, इतिहासकार की प्रोफाइल और फिल्म में दिखाए गाने के बारे में पूरी जानकारी दी जाए लेकिन अभी तक उन्हें प्रोड्यूसर की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। यहां बता दें कि रानी लक्ष्मीबाई के जीवनपर बन रही इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में हो रही है।

 

Todays Beets: