Friday, November 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE- डेरा बाबा नानक में शराब ठेकेदार की करतूत से भड़की हिंसा, 2 युवकों की मौत के बाद इलाके में आगजनी, शराब के ठेके फूंके

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE- डेरा बाबा नानक में शराब ठेकेदार की करतूत से भड़की हिंसा, 2 युवकों की मौत के बाद इलाके में आगजनी, शराब के ठेके फूंके

गुरदासपुर । पंजाब के गुरदासपुर में भारी हिंसा की खबर है। जानकारी के अनुसार, यहां शराब के ठेकों से जुड़े लोगों ने बाइक सवार दो लोगों को शराब की तस्करी में लिप्त पाते हुए उनकी स्कूटी में टक्कर मारी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने डेरा बाबा नानक इलाके में मौजूद शराब के ठेकों को आग के हवाले करने के साथ ही वहां कई वाहनों में आग लगा दी है। इन लोगों का कहना है कि इलाके में मौजूद ठेकों के लोग खुद ही सर्विलांस का काम करते रहते हैं और इस तरह कई बार शराब लेकर जाने वाले लोगों को पीटा करते हैं। बहरहाल, इस समय इलाके में भारी हिंसा भड़की हुई है। इलाके में पुलिस प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है लेकिन स्थिति अभी काबू में नहीं है।

जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार दो युवक पर स्थानीय शराब के ठेका कर्मियों को शक हुआ कि वो शराब की तस्करी के काम में लगे हुए हैं और इस समय भी स्कूटी में शराब लेकर जा रहे हैं। इस पर इन लोगों ने अपनी कार से उनका पीछा किया और उन्हें रोकने के लिए कार से उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, लेकिन इस दौरान युवकों की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई, जिसमें दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने इस घटना का विरोध किया और इन शराब के ठेकेदारों की कार को आग के हवाले कर दिया। 


इस दौरान एकाएक हिंसा भड़क गई और कुछ लोगों ने वहां मौजूद कुछ शराब के ठेकों को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही गुस्साए लोगों ने वहां कुछ अन्य वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन वहां स्थिति पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है। फिलहाल इलाके में भारी तनाव है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के ठेकों से जुड़े लोग आए दिन खुद की लोगों के वाहनों की जांच करते रहते हैं। इन लोगों को जिस व्यक्ति पर शराब के धंधे से जुड़े होने का शक होता है, उनके साथ ये मारपीट करते हैं और उन लोगों का सामान भी छीन लेते हैं। बहरहाल, घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी गई है। अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार का राजनीतिक बयान नहीं आया है। 

Todays Beets: