Friday, November 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवान को घर में गोलियों से भूना, आतंकियों की तलाश में सर्च आॅपरेशन तेज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवान को घर में गोलियों से भूना, आतंकियों की तलाश में सर्च आॅपरेशन तेज

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के हौंसले सेना के आॅपरेशन आॅल आउट के बावजूद बुलंद होते जा रहे हैं। देर रात पुलवामा जिले के नैरा गांव में आतंकियों ने छुट्टी पर आए सीआरपीएफ के एक जवान के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नसीर अहमद राथर नाम का जवान सीआरपीएफ की 182 बटालियन में तैनात था। अब सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च आॅपरेशन चलाया हुआ है। यहां बता दें कि इससे पहले भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों के 3 जवानों को अगवाकर उनकी हत्या कर दी है।

गौरतलब है कि राज्य मंे राज्यपाल शासन के बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए आॅपरेशन आॅल आउट को और तेज कर दिया है। देर रात की गई जवान की हत्या के बाद पूरे पुलवामा में घेराबंदी कर दी गई है।  सीआरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार नसीर अहमद राथर छुट्टियों पर अपने घर नैरा आया हुआ था। आतंकियों को इसकी भनक लगते ही उसके घर पर हमला कर दिया और ताबडतोड़ फायरिंग कर उसे घायल कर दिया। 

ये भी पढ़ें - मुंबई में हुआ एक बड़ा सड़क हादसा, 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, सभी 23 सवारों की मौत की आशंका


यहां बता दें कि परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से नसीर को पुलवामा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सके। गौर करने वाली बात है कि करीब डेढ़ महीने महीने के अंदर जवानों के अपहरण के बाद उसकी उसकी हत्या करने के अंदर 5वां मामला है। 21 जुलाई को आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल सलीम शाह की अपहरण कर हत्या कर दी थी। वहीं ईद पर घर आ रहे पुंछ निवासी सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने अपहरण के बाद 14 जून को हत्या कर दी थी। 5 जुलाई को शोपियां में पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार की भी अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी।

 

बता दें कि शुक्रवार को आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके से एसपीओ मुदासिर अहमद लोन को अगवा कर लिया था लेकिन उसे 24 घंटे के अंदर उसे रिहा कर दिया था। 

Todays Beets: