श्रीनगर।
श्रीनगर के पांथा चौक में शनिवार को सीआरपीएफ की गाड़ी पर हमला करने वाले आतंकी एक स्कूल में घुस गए हैं। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। दरसअल, शनिवार को इन आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर साहिब शुक्ला शहीद हो गए थे, जबकि दो अन्य जवान जख्मी हो गए थे। जब सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, तो आतंकी पास के डीपीएस स्कूल में घुस गए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि 2 से 3 आतंकी स्कूल कैंपस में छिपे हुए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रविवार सुबह 3.40 बजे गोलीबारी शुरू हुई, जो अभी भी जारी है। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की स्थिति का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरों और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। हालांकि अभी स्पष्ट तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सुरक्षाबलों का अभियान जारी
सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का हमला जारी है। हालांकि स्कूल में कोई स्टूडेंट या स्टॉफ नहीं होने है, अन्यथा आतंकी इन्हें बंधक बना सकते थे। आतंकियों ने जहां पर सीआरपीएफ की गाड़ी पर हमला किया, उस इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।
अचानक किया हमला
सीआरपीएफ के आईजी रविदीप साही ने बताया कि आतंकियों ने उनके काफिले पर अचानक फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें एक एसआई शहीद हो गए और दो जवान जख्मी हो गए। उन्होंने बताया किक इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।