वॉशिंगटन/ नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर भारतीय समयानुसार रविवार सुबह वॉशिंगटन पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री वॉशिंगटन के ज्वाइंट बेस एंड्रूज हवाई अड्डे पर उतरे। भारतीय उच्चायुयक्त नवतेज सरना ने अपनी पत्नी अवीना सरकार और दिल्ली में अमेरिका की उच्चायुक्त मैरी के लॉस कार्लसन के साथ पीएम का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। बता दें कि यह पीएम नरेंद्र मोदी की पांचवीं अमेरिकी यात्रा है।
पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा को लेकर अमेरिका काफी उत्सुक है। उनके वॉशिंगटन पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, सोमवार को महत्वपूर्ण रणनीतिक मुद्दों पर एक सच्चे दोस्त से चर्चा होगी।
भारतीयों से मिले पीएम मोदी
जब पीएम मोदी अमेरिकी हवाई अड्डे पर उतरे, तो उनके स्वागत में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग उपस्थित थे। पीएम मोदी ने इन सभी लोगों से मुलाकात की और अपना ऑटोग्राफ भी दिया। इसके बाद वे वहां से सीधे अपने होटल चले गए। मोदी अमेरिका में बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।
कल मिलेंगे ट्रंप से
पीएम मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। उनकी इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाह टिकी हुई हैं। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा कि अमेरिका पीएम मोदी के दौरे का इंतजार कर रहा है। यह दौरा अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत की कई मुद्दों पर एक सी सोच है। ट्रंप और मोदी की मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर सहयोग को लेकर चर्चा होगी।