नई दिल्ली। सदन में और उसके बाहर अक्सर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। इस बार अग्रवाल ने पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा देश में किए जा रहे लगातार हमलों को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘जब पाकिस्तान के आतंकी ये हाल कर रहे हैं तो जब पाकिस्तानी फौज आएगी तो क्या हालत होगी।’ उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।
यहां बता दें कि जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा लगातार फायरिंग कर आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है। भारतीय सेना द्वारा इसका भरपूर जवाब दिया जा रहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी हमले को लेकर सरकार पर तंज करते हुए कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने कहा कि जब सेना कार्रवाई करती है तो श्रेय सरकार लेती है अब सरकार क्यों चुप है?
जवानों की शहादत
आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे सीजफायर के उल्लंघन पर सरकार के स्टैंड की आलोचना करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि गृहमंत्री और रक्षामंत्री कहते हैं कि पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हमारी सीमा की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है लेकिन आतंकियों द्वारा रोज ही उठ रही हैं और रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बिहार में 12वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर फिर हो गया आउट, पेपर शुरू होने से पहले Whats app औ...