नई दिल्ली। महाराष्ट्र में फैली जातीय हिंसा के बाद आज मुंबई के विले-पार्ले इलाके में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में गुजरात के नवनियुक्त निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के बाद चर्चित हुए छात्रनेता उमर खालिद शामिल होने वाले थे। पुलिस ने इन दोनों के साथ कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने कार्यक्रम किया रद्द
गौरतलब है कि पुणे में भीमा-कोरेगांव युद्ध की 200वीं सालगिरह पर हुई जातीय हिंसा के बाद आज मुंबई के विले पार्ले इलाके में स्थित भाईदास हॉल में ऑल इंडिया नेशनल स्टूडेंट्स समिट के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था लेकिन पुलिस ने जिग्नेश और उमर खालिद पर शिकायत दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। यहां बता दें कि जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के खिलाफ भीमा-कोरेगांव युद्ध की 200वीं सालगिरह पर हुई जातीय हिंसा फैलाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि जिग्नेश मेवानी और उमर खालिद ने कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था जिसके चलते दो समुदायों में हिंसा हुई।
ये भी पढ़ें - अरुणाचल प्रदेश में एक किलोमीटर अंदर घुसी चीनी सेना, भारतीय जवानों के हड़काने पर सामान छोड़कर भागे