न्यूज डेस्क । कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत पाते हुए सत्तारूढ़ भाजपा को सत्ता से खदेड़ दिया है । इस बीच कर्नाटक में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दौरे का क्रम जारी है । सुबे में कांग्रेस की जीत के बाद अब सीएम पद को लेकर जद्दोजहद नजर आ रही है , जिसमें पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार अपना अपना दावा ठोंक रहे हैं । इस बीच सिद्धारमैया ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अधिकतर विधायक उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं । यह कहते हुए उन्होंने सीएम पद पर अपना दावा ठोका है । हालांकि अन्य राज्यों की तरह यहां भी कांग्रेस के लिए सीएम पद का चयन एक टेढ़ी खीर साबित होने वाला है । ऐसी खबरे हैं कि राहुल गांधी एक धड़े के समर्थन में हैं जबकि सोनिया गांधी और प्रियंका दूसरे धड़े के समर्थन में । यही कारण है कि राज्य में सीएम पद पर पेंच फंस गया है ।
तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक समिति गठित
बता दें कि राज्य में सीएम पद को लेकर मचे घमासान से पार्टी आलाकमान भी परेशान है । डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच सीएम पर की दौड़ , पार्टी के लिए विवाद का मुद्दा बन सकता है । दोनों नेताओं के बीच गतिरोध की खबरें आ रही हैं । हालांकि कांग्रेस ने इस विवाद को समय रहते निपटाने के लिए तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक समिति गठित कर दी है । ये टीम विधायकों से राय-विचार करके अपनी फिडबैक पार्टी के हाईकमान को सौंपेगी । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात करके मुख्यमंत्री के चेहरे पर अंतिम निर्णय लेंगे ।
क्या ठुकरा दिया शिवकुमार ने पार्टी का प्रस्ताव
इस बीच एक खबर यह सामने आ रही है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने पार्टी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी आलाकमान के प्रस्ताव को ठुकराया दिया है । मिली खबरों के अनुसार , पार्टी आलाकमान ने प्रस्ताव दिया था कि पहले 2 साल सिद्धारमैया मुख्यमंत्री रहेंगे और बाकी के 3 साल डी के शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा । केंद्र से कर्नाटक पहुंचे पर्यवेक्षकों ने शिवकुमार को ये प्रस्ताव दिया था, लेकिन शिवकुमार ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है । शिवकुमार द्वारा मिले झटके के बाद पार्टी अब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष के फार्मूले पर विचार कर रही है ।
क्या सीएम- डिप्टी सीएम फॉर्मूला लगेगा
इस बीच ऐसी खबर सामने आई है कि कांग्रेस सिद्धारमैया को सीएम की कुर्सी पर बैठाकर डिप्टी सीएम पद डीके शिवकुमार को दे सकती है । साथ ही शिवकुमार को पार्टी अध्यक्ष के पद पर भी बनाए रख सकती है । हालांकि, सिद्धारमैया दिल्ली में आलाकमान से कुछ ही देर में मुलाकात करने वाले हैं. वो विशेष विमान से कर्नाटक से दिल्ली आ रहे हैं । कहा जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी है । मुख्यमंत्री को लेकर अभी भी उलझन बनी हुई है ।