Friday, November 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्या पाकिस्तान कर रहा अफगानिस्तान बॉर्डर पर रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल, रक्षामंत्री बोले- इलाके मेें कुछ पीड़ित दिखे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
क्या पाकिस्तान कर रहा अफगानिस्तान बॉर्डर पर रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल, रक्षामंत्री बोले- इलाके मेें कुछ पीड़ित दिखे

नई दिल्ली । रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने गुरुवार को डीआरडीओ के एक कार्यक्रम में कहा कि कुछ रिपोर्टस से उजागर हुआ है कि अफगानिस्तान बॉर्डर के निकट स्थित कुछ इलाकों के निवासी एक प्रकार के रसायनिक हथियार के पीड़ित नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्टस के साथ जारी हुए कुछ फोटो बहुत ही हैरान कर देने वाली हैं। ऐसे में भारत को किसी भी प्रकार के रसायनिक हथियार से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। इन खबरों के बीच आशंका जताई जा रही है कि क्या अफगानिस्तान बॉर्डर के निकट कहीं पाकिस्तान तो इन रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर रहा।

हम रसायनिक हथियार के लिए तैयार

डीआरडीओ के कार्यक्रम में बोलते हुए रक्षा मंत्री पार्रिकर ने कहा- भले ही इस समय भारत पर किसी प्रकार के परमाणु, रसायनिक या बायोलॉजिकल हमले की कोई आशंका तो नहीं है लेकिन हमें भविष्य में आतंकियों की किसी भी साजिश के लिए सजग रहना होगा। हालांकि भविष्य में ऐसी किसी भी आशंका से निपटने के मद्देनजर भारत पूरी तरह से तैयार है।

ये भी पढ़ें -विवाहित युवतियों से कुंवारी छात्राओं का ध्यान भटकता है, नहीं दिया जाएगा मैरिड को कॉलेज में दाखिला

क्या पाकिस्तान ने किए रसायनिक हमले 

पिछले दिनों यह खबर आ रही थी कि पाकिस्तान में शाहबाज कलंदर की दरगाह पर हुए हमले से बौखलाए पड़ोसी देश ने पिछले दिनों सैकड़ों आतंकियों को मौत के घाट उतारा। इसके साथ ही पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा से सटे इलाकों में आतंकियों के खिलाफ एक जोरदार अभियान चला रहा है। ऐसे में रक्षामंत्री के खुलासे ने उन आशंकाओं को और हवा दे दी है, जिसमें कहा जा रहा था कि कहीं पाकिस्तान आतंकियों और अफगानिस्तान सीमा से सटे इलाकों में रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा।


ये भी पढ़े - अब बैंक से संभल कर निकालें नकदी, पांचवीं बार निकासी पर लगेगा 150 रुपये अतिरिक्त शुल्क

दरगाह पर हमला अफगानिस्तानी गुट ने किया

यूं तो पाकिस्तान की शाहबाज कलंदर दरगाह पर हुए हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली है लेकिन पाकिस्तान ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान का मानना है कि इस आत्मघाती हमले को अफगानिस्तान के जमात-उल-अहरार गुट ने अंजाम दिया। इसके बाद से वह एक अभियान के तहत देश में मौजूद कुछ अफगानी आतंकियों को मौत के घाट उतार रही है। वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 76 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट सौंपी है, जिसपर अभी तक अफगानिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया है। इसके बाद से पाकिस्तान ने अपने अभियान को और तेज कर दिया है।

ये भी पढ़ें -सातवें वेतन आयोग में सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ट्रांसपोर्ट अलाउंस का लाभ

Todays Beets: