नई दिल्ली । Karnataka Politics । कर्नाटक विधानसभा चुनावों के बाद अब सरकार गठन की तैयारियों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है । खबरें हैं कि कांग्रेस में सीएम पद को लेकर घमासान जारी है । कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार आज दिल्ली पहुंचेंगे । हालांकि दिल्ली आने से पहले उन्होंने मीडिया को दिए एक बयान में हा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं । अब मेरा बीपी भी कंट्रोल है, इसलिए आज वह दिल्ली जा रहा हूं । मैं वहां कांग्रेस के आलाकमान से मिलकर सरकार गठन को लेकर चर्चा करूंगा । हालांकि इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि वह किसी पद के लिए किसी को ब्लैकमेल नहीं करेंगे, सोनिया गांधी उनकी रोल मॉडल हैं ।
मैं कर्नाटक को अच्छी तरह जानता हूं
डीके शिवकुमार ने इस दौरान कहा कि मैं कर्नाटक को अच्छी तरह से जानता हूं । राज्य के विकास के लिए उठाए जाने वाले सभी कामों से मैं भलीभांति परिचित हूं । मैं राज्य के विकास की राह भी जानता हूं । साथ ही वह बोले - पार्टी में सीएम पद को लेकर जारी घमासान की बात करने पर वह बोले - कांग्रेस सभी के लिए परिवार है । हमारा संविधान बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें पार्टी के सभी लोगों के हितों की रक्षा करनी होगी ।
पार्टी मां समान होती है'
डीके शिवकुमार ने कहा, पार्टी चाहे तो मुझको जिम्मेदारी दे सकती है ये हमारा संयुक्त सदन है, यहां पर हमारी संख्या 135 है । मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता । वे मुझे पसंद करें या न करें, मैं जिम्मेदार हूं । मैं किसी को बैकस्टैब नहीं करूंगा और न ही मैं किसी को ब्लैकमेल करूंगा । उन्होंने कहा, पार्टी मेरी भगवान है, हमने इस पार्टी का निर्माण किया है और मैं इसका हिस्सा हूं और मैं इसमें अकेला नहीं हूं । हमने यह पार्टी (कांग्रेस) बनाई है, हमने यह घर बनाया है और मैं इसका एक हिस्सा हूं एक मां अपने बच्चे को सब कुछ देती है।