नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकत का जवाब अगले 48 घंटों में मिल सकता है। यहां गौर करने वाली बात है कि रविवार को पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन का जवाब देते हुए भारतीय सेना के एक कैप्टन कपिल कुंडू समेत चार जवान शहीद हो गए थे। सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरथ चंद ने संघर्ष विराम उल्लंघन पर कहा कि सेना ओर से की जा रही कार्रवाई ही इसका जवाब तय करेगा। सेना ने संकेत दिया है कि अगले 48 घंटे के भीतर पाक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
आतंकियों की घुसपैठ
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर सेना को निशाना बनाकर दागी गई मिसाइल के फटने से सेना के कैप्टन समेत चार जवानों ने शहादत दी थी। लेफ्टिनेंट जनरल चंद ने कहा कि पाकिस्तान लगातार मोर्टार और एंटी टैंक गाईडेड (एटीजी) मिसाइलों के हमले कर रहा है। भारत की तरफ से भी उसी स्तर का जवाब दिया जा रहा है। यहां बता दें कि पाकिस्तानी सेना सीमा पर भारी गोलाबारी की आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराना चाहता है।
ये भी पढ़ें - मालदीव में राष्ट्रपति ने की आपातकाल की घोषणा, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गिरफ्तार
सीमावर्ती गांवों को खाली कराया गया
यहां बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्तान के इस हमले के बाद कहा कि देश को सेना के शौर्य और पराक्रम पर पूरा भरोसा है और उसे जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तानी गोलाबारी के शिकार सबसे ज्यादा सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले हो रहे हैं। जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए सीमावर्ती इलाके के करीब 84 स्कूलों को 3 दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं और इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है।