न्यूज डेस्क । देश के सबसे बड़े रेल हादसों में से एक बालासोर ट्रेन त्रासदी की जांच के लिए मंगलवार को सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है । रेलवे की ओर से घटना की जांच सीबीआई से करवाए जाने की मांग के बाद आज केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम मौके पर पहुंचकर इस घटना के हर एंगल की जांच में जुट गई है । सूत्रों के मुताबिक टीम सोमवार रात ओडिशा के बालासोर पहुंची । सीबीआई ने अभी तक इस मामले में मामला दर्ज नहीं किया है न ही इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है । वहीं फॉरेंसिक विभाग की भी एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है । इसके साथ ही आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटनास्थल का दौरा करने पहुंच रही हैं ।
विदित हो कि दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि सीबीआई टीम एक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है । इसके साथ ही फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच करने लगी है । वे सबूत जुटा रहे हैं । सीपीआरओ ने आगे कहा, ‘रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की टीम भी खड़गपुर और बालासोर सहित कई स्थानों पर काम कर रही है । वे सारी जानकारी जुटा रहे हैं… लोको पायलट की मौत, स्टेशन मास्टर के नाम को लेकर कुछ फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं । लोको पायलट की हालत स्थिर है और उनका भुवनेश्वर में इलाज चल रहा है। ’
इस सबसे पहले रेलवे बोर्ड ने रविवार को ट्रेन हादसे की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश की थी । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा था, ‘जिस तरह से यह हादसा हुआ, हालात को देखते हुए और प्रशासनिक जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड इसकी जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर रहा है ।