नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। महाबलेश्वर के करीब एक बस 500 फीट गहरी में जा गिरी, जिसमें बस में सवार सभी 23 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा रायगढ़ और सतारा जिले की सीमा पर हुई है। बस दापोली एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से रायगढ़ की ओर जा रही थी। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हादसा किस वजह से हुआ है। खाई की गहराई ज्यादा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानियां आ रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को भी एक बस कोल्हापुर में नदी में गिर गई थी। इस बस में 17 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 4 को सुरक्षित बचा लिया गया है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली में दिन-दहाड़े उड़ी कानून की धज्जियां, बदमाशों ने बिल्डर की गोली मारकर की हत्या
यहां बता दें कि इस हादसे में घायल सभी लोगांें को कोल्हापुर के एम्स में भर्ती कराया गया था। घायल लोगों ने बताया कि मिनी बस में सवार सभी यात्री भगवान गणेश की पूजा करके वापस लौट रहे थे, तभी बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पंचगंगा नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था।