Friday, November 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार में 12वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर फिर हो गया आउट, पेपर शुरू होने से पहले Whats app और ट्विटर पर मौजूद

अंग्वाल संवाददाता
बिहार में 12वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर फिर हो गया आउट, पेपर शुरू होने से पहले Whats app और ट्विटर पर मौजूद

पटना । बिहार के शिक्षा विभाग पर एक बार फिर से सवालिया निशान उठने लगे हैं। राज्य में एक बार फिर से पेपर आउट होने की घटना सामने आई है। असल में इंटरमीडिएट की परीक्षा का पेपर फिर से आउट होने के चलते राज्य की एक बार फिर से किरकिरी हो रही है। बिहार बोर्ड की ओर से 6 फरवरी से शुरू हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन जीव विज्ञान (Biology) का पेपर था, लेकिन पेपर शुरू होने से पहले ही यह पेपर  Whats app और ट्विटर पर आउट हो गया। परीक्षा संपन्न होने के बाद जब इस प्रश्नपत्र का मिलान किया गया तो सही में पेपर आउट पाया गया।  जानकारी के अनुसार, नवादा के अलावा सुपौल जिले में भी खुलेआम Biology का पेपर बांटा गया। हालाकि बोर्ड के अध्यक्ष ने पेपर आउट होने की खबरों को पहले कोरी अफवाह करार दिया, लेकिन अब सच्चाई सामने आने पर इसकी जांच करवाए जाने की बात कहते नजर आए।

ये भी पढ़ें- वित्तमंत्री ने दिया बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल को GST के अधीन लाने से किया इनकार, जानें क्या दिया तर्क

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह बिहार बोर्ड की 12वीं का बायोलॉजी का पेपर था, लेकिन पेपर शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया में पेपर आउट होने की खबरों के साथ पेपर भी वायरल होना शुरू हो गया। कुछ छात्रों ने इस ओर ध्यान दिया तो कुछ ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।  बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने भी Biology का प्रश्नपत्र लीक होने की खबर को पूरी तरह अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा था कि प्रश्नपत्र के कई सेट बनाए गए हैं और कौन सा प्रश्नपत्र लीक हुआ है इसकी पुष्टि तो परीक्षा खत्म होने के बाद प्रश्नपत्र के मिलान के बाद ही की जाएगी। 

हालांकि परीक्षा खत्म होने के बाद नवादा जिला प्रशासन ने पेपर आउट होने की पुष्टि की। स्थानीय प्रशासन ने माना कि नवादा के साथ सुपौल में खुलेआम पेपर छात्रों को बांटा गया। हालांकि वायरल हुए पेपर का मिलान परीक्षा में पूछे गए पेपर से होने पर बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि वह इस मामले की जांच करवाएंगे। 


ये भी पढ़ें- LIVE- डेरा बाबा नानक में शराब ठेकेदार की करतूत से भड़की हिंसा, 2 युवकों की मौत के बाद इलाके म...

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बिहार बोर्ड पर इस तरह के आरोप लग रहे हों। पिछले दो-तीन साल से फजीहत झेल रहे बिहार बोर्ड ने दावा किया था कि इस बार परीक्षा कदाचार मुक्त कराई जाएगी और पूरी कड़ाई से ली जाएगी, लेकिन पहले दिन का पेपर आउट होने के साथ ही इन दावों की पोल खुल गई है। यहां तक की पिछले साल तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 12 वीं के कला संकाय के इस वर्ष टॉपर रहे गणेश का परीक्षाफल शुक्रवार को निलंबित कर दिया था। इतना ही नहीं परीक्षा फॉर्म में गलत जानकारी देने को लेकर गणेश को फर्जीवाड़ा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

ये भी पढ़ें- आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड मुसलमान पुरुषों के लिए लाएगा माॅडल निकाहनामा, ओवैसी करेंग...

ये भी पढ़ें- सलमान ने किया बड़ा खुलासा, ट्वीट कर लिखा- मुझे लड़की मिल गई 

Todays Beets: