Tuesday, September 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कुछ ही दिनों में उदयपुर स्टेशन बिल्कुल नए लुक में दिखेगा, सरकार ने लिया नीलाम करने का फैसला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कुछ ही दिनों में उदयपुर स्टेशन बिल्कुल नए लुक में दिखेगा, सरकार ने लिया नीलाम करने का फैसला

उदयपुर। राजस्थान का उदयपुर रेलवे स्टेशन अब जल्द ही नए लुक में नजर आएगा। जी हां, रेलवे ने उदयपुर के साथ 23 रेलवे स्टेशन को नीलाम करने का फैसला लिया है। नीलामी की प्रक्रिया 28 जून से शुरू होगी और 30 जून को इसके परिणाम आएंगे। जो भी कंपनी या व्यक्ति सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे 45 सालों के लिए स्टेशन लीज पर दी जाएगी। इसके बाद ये रेलवे स्टेशन बिल्कुल नए लुक में दिखेंगे। 

कुल 23 स्टेशन होंगे नीलाम

गौरतलब है कि रेलवे पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत उदयपुर सहित देश के 23 रेलवे स्टेशनों को केंद्र सरकार ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत निजी कंपनियों को देने का फैसला लिया है। ये कंपनियां इन स्टेशनों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर विकसित करेंगे। देशभर के 23 स्टेशनों में से राजस्थान से सिर्फ उदयपुर को शामिल किया गया है। स्टेशनों की नीलामी की प्रक्रिया 28 जून को आॅनलाइन  होगी। इच्छुक कंपनी या व्यक्ति रेलवे की वेबसाइट पर जाकर स्टेशनों की बोली लगा सकेंगे। नीलामी के दो दिन बाद 30 जून को इसके परिणाम का ऐलान किया जाएगा। 

ये स्टेशन भी होंगे नीलाम


खबरों के मुताबिक उदयपुर के अलावा हावड़ा, मुंबई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल, कानपुर, इलाहबाद जंक्शन जैसे रेलवे स्टेशन भी नीलाम किए जाएंगे। आपको बता दें कि स्टेशनों की नीलामी की ये पूरी योजना करीब चार हजार करोड़ रुपए की है।

स्टेशनों का होगा कायापलट

यहां गौर करने वाली बात यह है कि इन स्टेशनों को 45 सालों के लिए लीज पर निजी कंपनियों को दिया जाएगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत स्टेशन पर होने वाले व्यवसाय और प्रबंधन जैसे साफ-सफाई और स्टेशन पर पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी निजी हाथों में रहेगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था, टिकट बिक्री और पार्सल के साथ-साथ ट्रेनों के परिचालन की जिम्मेदारी रेलवे संभालेगा। रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस तो तैनात रहेंगे लेकिन प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी लगाए जा सकते हैं। निजी कम्पनियां रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म पर फूड स्टॉल, रिटायरिंग रूम, फ्रेश एरिया और प्ले एरिया भी विकसित करेंगी। रेलवे स्टेशन की खाली जमीन पर कंपनी फाइव स्टार होटल, शॉपिंग मॉल और मल्टी प्लेक्स बना सकेंगी। अगर ऐसा होता है तो जल्द ही देश के स्टेशन आपको एक नए लुक में दिख सकते हैं। 

Todays Beets: